बॉक्सर बृजेश को इटली में लगी गंभीर चोट, लौटेंगे भारत

प्रैक्टिस के दौरान आंख के नीचे चेहरे की हड्डी टूटी
बॉक्सर बृजेश को इटली में लगी गंभीर चोट वापस आएंगे 
नई दिल्ली।
टोक्यो ओलम्पिक क्वालीफाई करने के प्रमुख दावेदार भारतीय बॉक्सर बृजेश यादव (81 किलो) को इटली में प्रैक्टिस के दौरान गंभीर चोट लग गई है। उन्हें इलाज के लिए वापस भारत भेजा जा रहा है। उनकी आंख के नीचे चेहरे की हड्डी में फ्रैक्चर निकला है।
असिसी में 10 नवम्बर को साथी बॉक्सर के साथ प्रैक्टिस के दौरान उनको यह चोट आई। हालांकि इस चोट के बावजूद वह कई दिनों तक खेलते रहे, लेकिन सिर के मूवमेंट में जब उन्हें दिक्कत आई तब इलाज के दौरान पता लगा कि उन्हें फ्रैक्चर है। इसके बाद उन्हें नियमित आराम पर भेज दिया गया। 
तीन दिन पहले मेडिकल टीम ने फैसला लिया कि उन्हें इलाज के लिए भारत भेजना ठीक रहेगा। हालांकि पूरी टीम के ही अब वापस भारत लौटने की संभावना है। 15 दिसंबर से होने वाले कोलोन विश्व कप में भारतीय टीम की भागीदारी को लेकर अब तक संशय है। टीम इस वक्त मिलान में है। असिसी में स्थानीय टूर्नामेंट होने की वजह से टीम को मिलान भेज दिया गया, लेकिन कोविड रिपोर्ट नहीं आने की वजह से बॉक्सर अभी प्रैक्टिस नहीं कर रहे हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स