एटीपी फाइनल्स को छोड़ नडाल के ताज में जड़ चुका है हर नगीना

नडाल ने 1205 मैच खेले, 1003 जीते, सिर्फ 202 हारे
अब तक 86 ट्रॉफियां अपने नाम कर चुके हैं
ओपन युग में सर्वाधिक खिताब जीतने वाले चौथे खिलाड़ी
नई दिल्ली।
रिकॉर्ड तेरह फ्रेंच ओपन सहित 20 ग्रैंड स्लैम। दो ओलंपिक स्वर्ण पदक और 86 ट्रॉफियों के साथ ओपन युग में सर्वाधिक खिताब जीतने वाले चौथे खिलाड़ी। हम बात कर रहे हैं 34 वर्षीय स्पेनिश स्टार राफेल नडाल की। दुनिया के नंबर दो खिलाड़ी नडाल के ताज में हर नग है। बस कमी है तो सिर्फ एटीपी फाइनल्स टूर खिताब की। हालांकि वह दो बार (2010 और 2013) में खिताब की दहलीज पर पहुंचे पर फाइनल में हार गए।
स्पेनिश स्टार राफेल दो बार साल के अंतिम टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे पर जीत नहीं पाए। इस बार यह प्रतिष्ठित ट्रॉफी जीतकर शानदार तरीके से सत्र का अंत करना चाहेंगे। वर्ष 2001 में 15 वर्ष की उम्र में अपने पेशेवर करियर की शुरुआत करने वाले नडाल इस बार इस बेशकीमती नग को भी अपने ताज में जड़कर सत्र का अंत शानदार तरीके से करना चाहेंगे।
नडाल 20 ग्रैंड स्लैम खिताब जीतकर फेडरर के सर्वाधिक ग्रैंड स्लैम के रिकॉर्ड की बराबरी कर चुके हैं। 13 बार एक ही ग्रैंड स्लैम (फ्रेंच ओपन) जीतने वाले वह दुनिया के पहले खिलाड़ी हैं। साल के आखिर में खेले जाने वाले इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में दुनिया के शीर्ष आठ खिलाड़ी खेलते हैं। चार-चार खिलाड़ियों के दो ग्रुप बनाए जाते हैं। दोनों ग्रुपों से शीर्ष पर रहने वाले दो खिलाड़ी खिताबी मुकाबले में खेलेते हैं।
नडाल का विजयी आगाज: नडाल ने रूसी खिलाड़ी आंद्रे रूबलेव पर जीत के साथ आगाज किया। नडाल ने एक घंटे 17 मिनट तक चले मुकाबले में पहली बार इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में खेल रहे रूबलेव को 6-3,6-4 से पराजित किया। एक अन्य मैच में ऑस्ट्रिया के डॉमिनिक थीम ने गत चैंपियन स्टेफानोस सितसिपास को 7-6, 4-6,6-3 से मात दी।

रिलेटेड पोस्ट्स