चेन्नई के खिलाफ मिली हार पर भड़के डेविड हसी

अपनी स्थिति के लिए हम खुद जिम्मेदार 
नई दिल्ली।
चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ दुबई में खेले गए मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की टीम को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही केकेआर के प्लेऑफ में पहुंचने के चांस भी काफी कम हो गए हैं। टीम के इस समय 13 मैचों में कुल 12 प्वॉइंट हैं और अब टीम को सिर्फ एक मैच खेलना है। केकेआर के इस खराब प्रदर्शन से टीम के मेंटोर डेविड हसी काफी निराश नजर आए और उन्होंने कहा कि टीम अपनी स्थिती के लिए खुद जिम्मेदार है।
डेविड हसी मैच के बाद कहा, 'अपनी स्थिति के लिए हम खुद जिम्मेदार हैं। हमने मैच गंवाए, लेकिन अब भी टू्र्नामेंट में हमारी उम्मीदें बनी हुई हैं। हमें खुद को फिर से तैयार करके अच्छी क्रिकेट खेलनी चाहिए। कोई नहीं जानता कि क्या होगा। नतीजे हमारे अनुकूल जा सकते हैं और हम प्लेऑफ में पहुंच सकते हैं।' केकेआर की टीम ने अपने पिछले दोनों ही मैचों  में हार का सामना किया है। टीम को आखिरी मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के हाथों 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
हसी ने सीएसके के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड और अंबाती रायुडू की बढ़िया बल्लेबाजी के लिए तारीफ की। उन्होंने कहा, 'हर हार मुश्किल होती है, लेकिन चेन्नई को पूरा श्रेय जाता है। वे जीत के हकदार थे। उन्होंने अच्छी गेंदबाजी और फील्डिंग की और फिर लक्ष्य को हासिल किया। मेरा मानना है कि 175 अच्छा स्कोर था। रायुडू और महाराष्ट के युवा बल्लेबाज गायकवाड के बीच दूसके विकेट के लिए हुई पार्टनरशिप ने उनकी जीत में अहम भूमिका निभाई।' केकेआर का अब अगला और आखिरी मैच रविवार (1 नवंबर) को दुबई में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होगा। इयोन मोर्गन की टीम को प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए इस मैच में हर हाल में जीत हासिल करनी होगी। साथ ही बाकी टीमों के प्रदर्शन पर भी नजर रखनी होगी। 

रिलेटेड पोस्ट्स