वाडा ने मीराबाई चानू और जेरमी लालरिनुनगा का लिया सैम्पल

मीरा कोच विजय शर्मा के साथ दिल्ली से सेंट लुइस रवाना
नई दिल्ली।
दो सप्ताह के अंतराल में वाडा की टीम एक बार फिर एनआईएस पटियाला पहुंच गई। मंगलवार की सुबह छह बजे अचानक पहुंची टीम ने पूर्व विश्व चैंपियन मीराबाई चानू और यूथ ओलम्पिक गोल्ड मेडलिस्ट जेरमी लालरिनुनगा का सैम्पल लिया। खास बात यह है कि वाडा की टीम ने यह कार्यवाही मीरा के इलाज के लिए अमेरिका जाने से ठीक एक दिन पहले की है। यही नहीं मीरा सोमवार को ही एकांतवास से वापस लौटी हैं। 
नेशनल डोप टेस्ट एजेंसी (नाडा) ने जहां अब तक सैम्पलिंग शुरू नहीं की है वहीं वाडा की मुस्तैदी का अंदाज इसी से लगाया जा सकता है कि 28 सितम्बर को जब आईटीए की टीम ने छापेमारी कर बॉक्सरों के सैम्पल लिए थे तब उन्हें मीराबाई का भी सैम्पल लेना था, लेकिन तब वह एकांतवास में थीं। आईटीए को हर हाल में मीराबाई का सैम्पल लेना था जिसमें उन्होंने एक दिन की भी देरी नहीं दिखाई और उनका 14 दिन का एकांतवास पूरा होते ही बिना किसी भनक के आज सुबह सैम्पल ले लिया। मीरा के साथ जेरमी का भी यूरिन सैम्पल भरा गया। 
वाडा ने कितनी सफाई से मीरा का सैम्पल लिया है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मीरा को जाने-माने अमेरिकी फिजिकल थेरेपिस्ट डॉ. एरोन हॉर्शिग के संरक्षण में इलाज के लिए बुधवार की रात सेंट लुइस निकलना था। हालांकि पहले उनका जाने का कार्यक्रम नवंबर माह में था, लेकिन बैक की समस्या को जल्द से जल्द दूर कराने के लिए कार्यक्रम में फेरबदल कर दिया गया।
मीरा कोच विजय शर्मा के साथ दिल्ली से सेंट लुइस रवाना हो गई हैं। इससे पहले ही वाडा ने उनका सैम्पल ले लिया। हालांकि एनआईएस पहुंचे चार सदस्यीय आईटीए की टीम ने पीपीई किट  नहीं पहन रखी थी, लेकिन उनके पास कोविड टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट थी। मीरा को सेंट लुइस पहुंचने पर भी 14 दिनों का एकांतवास काटना होगा। हालांकि इस दौरान उन्हें जिम में कोच के साथ ट्रेनिंग की अनुमति प्रदान कर दी गई। 14 दिनों के बाद डॉ. हार्शिग मीरा से मिलेंगे और उनका इलाज शुरू करेंगे।

रिलेटेड पोस्ट्स