ब्राजील में महिला ने पार्किंग में दिया बेटी को जन्म

फुटबॉलर की हिम्मत से बची जिंदगी
रियोडिजेनेरियो।
आमतौर पर ऐसा होता है कि कोई खिलाड़ी मैदान में अपने प्रदर्शन से प्रशंसकों के बीच हीरो बनकर उभरता है। मगर कोई ऐसा ही काम यदि रियल लाइफ में कर दे तो फिर क्या बात है। ऐसा ही एक वाकया ब्राजील में देखने को मिला। ब्राजील के 24 साल के फुटबॉलर ब्रायन बोरगेस को अपनी प्रेगनेंट पत्नी के लिए दाई की भूमिका निभानी पड़ी।
हालांकि, इस दौरान उन्होंने न सिर्फ अपनी पत्नी की रक्षा की बल्कि नन्ही बच्ची सेसिलिया को भी चोट लगने से बचाया। सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा वीडियो सामने आया तो सभी ने उनकी हिम्मत की दाद दी। दरअसल, हुआ यूं कि ब्रायन की पत्नी मायलेना को जब लेबरपेन शुरू हुआ, तो वह अपने अपार्टमेंट से अस्पताल जाने के लिए निकले।
ब्रायन ने बेटी को जमीन पर गिरने से बचाया
मगर जब तक वह अपनी पत्नी को लेकर पार्किंग में खड़ी गाड़ी तक पहुंचते, इससे पहले ही उनकी पत्नी का दर्द बढ़ गया। वह जमीन पर लेट गई। दर्द असहनीय हो गया। इस बीच पत्नी ने एक बच्ची को जन्म दे दिया। ब्रायन ने तुरंत बेटी को जमीन पर गिरने से बचाया। इसके बाद पत्नी को संभाला। दोनों को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया।
अब पत्नी और बच्ची दोनों स्वस्थ 
हालांकि, कपल ने एरिजोना अस्पताल के प्रसूति वार्ड में पहले से बुकिंग कर रखी थी। मगर, शायद भगवान को कुछ और ही मंजूर था। बहरहाल, बेटी के जन्म के बाद ब्रायन अपने दोस्तों की सहायता से पत्नी को कार में लेकर अस्पताल गए। अब पत्नी और बच्ची दोनों स्वस्थ हैं। बच्ची का वजन 2.9 किलो है। यह वाकया एक अक्टूबर का है। ब्रायन सेकेंड डिविजन की टीम नॉटिको कैपिबरिबे एफसी के लिए खेलते हैं। उन्होंने कहा- यह पल उन्हें जिंदगी भर याद रहेगा। जब मेरी बेटी समझदार हो जाएगी तो मैं उसके जन्म पर क्या हुआ था, उसे जरूर बताऊंगा।

रिलेटेड पोस्ट्स