क्वितोवा आठ साल बाद क्वार्टर फाइनल में

जोकोविच भी 14वीं बार क्वार्टर फाइनल में पहुंचे
पेरिस।
चेक गणरज्य की पेत्रा क्वितोवा ने आठ साल बाद और कुल दूसरी बार फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। दो बार की विंबलडन चैंपियन क्वितोवा ने चीन की झांग शुहाई को एक घंटे 27 मिनट तक चले मुकाबले में 6-2, 6-4 से पराजित किया। इससे पहले सातवीं वरीयता प्राप्त क्वितोवा 2012 में सेमीफाइनल में पहुंची थी। क्वितोवा ने अभी तक टूर्नामेंट में एक भी सेट नहीं गंवाया है। झांग पहले सेट में जब 2-5 से पीछे चल रही थी तब उन्होंने मेडिकल टाइम आउट भी लिया था। क्वितोवा ने इस बीच कोर्ट फिलिप चार्टियर पर सर्द मौसम से बचने के लिए गुलाबी रंग का कोट ओढ़ लिया था।
पहली बार ग्रैंड स्लैम के अंतिम चार में लॉरा 
तीस वर्षीय क्वितोवा अगले दौर में लॉरा सीगमंड से भिड़ेगी। इस गैरवरीयता प्राप्त जर्मन खिलाड़ी ने स्पेन की पॉला बादोसा को 7-5, 6-2 से हराकर पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के अंतिम आठ में प्रवेश किया।
जोकोविच भी 14वीं बार क्वार्टर फाइनल में
दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने रूस के कारेन खाचानोव को दो घंटे 23 मिनट तक चले मुकाबले में 6-4, 6-3, 6-3 से शिकस्त देकर लगातार 11वीं और कुल 14वीं बार रोलां गैरां के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। सर्बियाई खिलाड़ी ने पेरिस में सर्वाधिक बार अंतिम आठ में पहुंचने के राफेल नडाल के रिकॉर्ड की बराबरी की जिन्होंने रविवार को ही यह उपलब्धि हासिल की थी। यह लगातार दूसरा मौका है जब जोकोविच यहां बिना कोई सेट गंवाए पांचवें दौर में पहुंचे। यह 33 वर्षीय जोकोविच की इस सत्र की 36 मैचों में 35वीं जीत है।
रूबलेव की टक्कर सितसिपास से
दुनिया के 12वें नंबर के खिलाड़ी आंद्रे रूबलेव ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए हंगरी के मार्टिन फूकोविक्स को 6-7, 7-5, 6-4, 7-6 से शिकस्त देकर पहली बार फ्रेंच ओपन और लगातार दूसरी बार ग्रैंड स्लैम के अंतिम आठ का टिकट कटा लिया। रूबलेव यूएस ओपन के भी अंतिम आठ में पहुंचे थे। यह मुकाबला चार घंटे तक चला। रूबलेव की यह लगातार नौवीं जबकि इस सत्र की 35 मैचों में 29वीं जीत है। रूबलेव का सामना अब ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास से होगा। सितसिपास ने बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव को 6-3, 7-6, 6-2 से मात देकर पहली बार फ्रेंच ओपन जबकि कुल दूसरी बार किसी ग्रैंड स्लैम के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

रिलेटेड पोस्ट्स