रोहित शर्मा आईपीएल में पांच हजारी बनने से 90 रन दूर

विराट और रैना ही हासिल कर सके हैं यह मुकाम
दुबई।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में मुंबई इंडियंस को आज अपना दूसरा मैच खेलना है, जबकि इस मैच के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) इस सीजन में अपने सफर का आगाज करेगा। इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के पास एक खास रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। रोहित के खाते में फिलहाल 4910 आईपीएल रन हैं और वो 5000 के जादुई आंकड़े से फिलहाल 90 रन दूर हैं। अगर वो केकेआर के खिलाफ 90 रन बना लेते हैं तो वो विराट कोहली और सुरेश रैना के साथ एक खास लिस्ट में शामिल हो जाएंगे।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, जिनके खाते में 5426 रन हैं, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बल्लेबाज रैना के खाते में 5368 रन हैं। रैना इस सीजन में नहीं खेल रहे हैं। रोहित ने पहले मैच में 12 रनों की पारी खेली थी। मुंबई इंडियंस को पहले मैच में सीएसके के खिलाफ पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में डेविड वॉर्नर चौथे नंबर पर हैं, जिनके खाते में 4712 रन हैं।
रोहित शर्मा ने 184 पारियों में 31.47 की औसत और 130.79 के स्ट्राइक रेट से यह रन बनाए हैं, जिसमें एक सेंचुरी और 36 हाफसेंचुरी दर्ज हैं। वहीं विराट ने 170 पारियों में 37.68 की औसत और 131.53 के स्ट्राइक रेट से यह रन बनाए हैं। विराट के खाते में पांच सेंचुरी और 36 हाफसेंचुरी दर्ज हैं। रैना ने वहीं 189 पारियों में 33.34 की औसत और 137.14 के स्ट्राइक रेट से 5368 रन बनाए हैं।
 

रिलेटेड पोस्ट्स