कैम्प में शामिल हो वरना कार्रवाई के लिए रहो तैयार

तो महिला पहलवानों को जारी किया जाएगा कारण बताओ नोटिस
नई दिल्ली।
भारतीय कुश्ती संघ ने साफ कर दिया है कि इस बार हर हाल में महिला पहलवानों का ओलम्पिक की तैयारियों का कैम्प लखनऊ में लगाया जाएगा। एक अक्टूबर से यह कैम्प लगाया जाएगा। जो भी महिला पहलवान कैम्प में शामिल नहीं होगी उसे कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा।
नोटिस का ठोस जवाब नहीं देने पर उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। महिला पहलवानों के इंकार के बाद पिछले दो बार से यह कैम्प रद्द होता आ रहा है। ओलम्पिक पदक विजेता साक्षी मलिक, विश्व चैम्पियनशिप मेडलिस्ट विनेश फोगाट समेत कई महिला पहलवानों ने कोरोना के चलते कैम्प में भाग लेने से इंकार कर दिया था।
कई महिला पहलवानों ने साई सेंटर के साथ लगते हज हाउस में बने कोविड अस्पताल से खतरा बताया था। हालांकि कुश्ती संघ का कहना है कि कैंप में साई की एसओपी के अनुसार, सारी व्यवस्थाएं होंगी। सभी के कोविड टेस्ट होंगे। पहलवानों को सिर्फ हॉस्टल से ट्रेनिंग हॉल तक जाना है। कुश्ती संघ के एक अधिकारी का कहना है कि सिर्फ कुछ पहलवान ही कैंप में आने को राजी नहीं हैं बाकी कई पहलवान ट्रेनिंग करना चाहती हैं। अब दूसरों के बदले ट्रेनिंग की इच्छुक पहलवानों का कैंप रोका नहीं जा सकता है। कैंप में नहीं आने वाले पहलवानों को जवाब देना होगा।
सोनीपत में आज से शुरू होगा अभ्यास
सोनीपत में लगे पुरुष पहलवानों के कैंप  का 14 दिन का एकांतवास मंगलवार को समाप्त हो गया है। यही नहीं कैंप में शामिल नहीं होने वाले पहलवानों के स्थान पर दूसरे पहलवानों को भेजा जा रहा है, लेकिन इनके बदलाव को अब तक मंजूरी नहीं मिली है। कैंप में इस वक्त बजरंग समेत 14 पहलवान हैं। ऐसे में उनके साथ प्रैक्टिस करने वाले पहलवान नहीं होने की समस्या खड़ी हो गई है।

रिलेटेड पोस्ट्स