ऑस्ट्रेलिया ने पहला वनडे जीता, इंग्लैंड को 19 रन से हराया

जोश हेजलवुड रहे मैन ऑफ द मैच
मैनचेस्टर।
ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को तीन वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 19 रन से हरा दिया है। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 294 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड टीम 9 विकेट पर 275 रन ही बना सकी। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जोश हेजलवुड को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
ऑस्ट्रेलिया के दिए 295 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही थी। 4 विकेट 57 रन पर ही गंवा दिए थे। जोश हेजलवुड ने जेसन रॉय (3) और जो रूट (1) को आउट किया। फिर एडम जम्पा ने कप्तान इयोन मोर्गन (23) को ग्लेन मैक्सवेल और फिर जोस बटलर (1) को मार्नस लाबुशाने के हाथों कैच आउट कराया।
इंग्लैंड के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके
सैम बिलिंग्स ने 110 बॉल पर 118 रन बनाते हुए पारी को संभाला और अपने वनडे करियर का पहला शतक लगाया। इंग्लैंड के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। टीम 9 विकेट पर 275 रन ही बना सकी। उनके अलावा ओपनर जॉनी बेयरस्टो ने भी 107 बॉल पर 84 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जम्पा ने 4 और जोश हेजलवुड ने 3 विकेट लिए।
ऑस्ट्रेलियाई ओपनर वार्नर और फिंच सस्ते में आउट
वहीं, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी ठीक नहीं रही थी। उसके 43 रन पर 2 खिलाड़ी आउट हो गए थे। ओपनर डेविड वार्नर 6 और कप्तान एरॉन फिंच 16 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए। मार्नस लाबुशाने भी कमाल नहीं दिखा सके और 21 रन पर पवेलियन लौट गए थे।
मार्श और मैक्सवेल ने अर्धशतकीय पारी खेली
इसके बाद मार्कस स्टोइनिस (43), मिशेल मार्श (73) और ग्लेन मैक्सवेल (77) ने पारी को संभाला। मार्श ने वनडे करियर 12वां और मैक्सवेल 20वां अर्धशतक लगाया। दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 126 रन की साझेदारी की थी। वहीं, इंग्लैंड की ओर से जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड ने 3-3 विकेट लिए। आदिल राशिद को 2 और क्रिस वोक्स को 1 विकेट मिला।
सिर में चोट लगने के कारण स्मिथ पहला मैच नहीं खेले
ऑस्ट्रेलियाई टीम स्टीव स्मिथ के बिना मैच में उतरी थी। स्मिथ को प्रैक्टिस के दौरान सिर पर बॉल लग गई थी। इस कारण ऑस्ट्रेलिया ने एहतियात के तौर पर पहला वनडे नहीं खिलाया। हालांकि, अभी तय नहीं है कि स्मिथ अगला मैच खेलेंगे या नहीं। यदि वे फिट नहीं होते हैं, तो कन्कशन सब्सटिट्यूट के तौर उन्हें रिप्लेस किया जा सकता है।
ऑस्ट्रेलिया के पास इंग्लैंड से 5 साल बाद सीरीज जीतने का मौका
ऑस्ट्रेलिया 5 साल बाद मेजबान टीम के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने के इरादे से उतरा है। पिछली बार ऑस्ट्रेलिया ने सितंबर 2015 में इंग्लैंड को उसी के घर में 5 वनडे की सीरीज में 3-2 से हराया था। इसके बाद दोनों टीमों के बीच दो वनडे सीरीज हुई और दोनों में ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, यह पहला मैच जीतने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के सीरीज जीतने की उम्मीद बढ़ गई है।
41 साल बाद एक ही वेन्यू पर तीन वनडे
दोनों देशों के बीच तीनों वनडे मैनचेस्टर में खेले जा रहे हैं। 41 साल बाद ऐसा हो रहा है, जब इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच किसी सीरीज के लगातार तीन मैच एक ही वैन्यू पर खेले जा रहे हैं। पिछली बार 1979 में दोनों देशों के बीच 5 वनडे की सीरीज के आखिरी तीन मुकाबले मेलबर्न में खेले गए थे।

रिलेटेड पोस्ट्स