मुक्केबाजी के प्रशासनिक ढांचे में महिलाओं के प्रतिनिधित्व की वकालत

महिलाओं के प्रतिनिधित्व को कम से कम 25 प्रतिशत बढ़ाने का लक्ष्य
नई दिल्ली।
भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) ने शुक्रवार को कहा कि वह अगले कुछ महीनों में अपने प्रशासनिक ढांचे में महिलाओं के प्रतिनिधित्व को कम से कम 25 प्रतिशत बढ़ाने का लक्ष्य रखेगा। बीएफआई की कार्यकारी परिषद की गुरूवार को हुई बैठक में प्रस्ताव रखा गया और सहमति बनी कि महासंघ में महिलाओं के प्रतिनिधित्व को बढ़ाया जाना चाहिए।
बीएफआई की विज्ञप्ति के अनुसार, 'महिलाओं की भागीदारी को अब विभिन्न क्षेत्रों जैसे प्रशासन, कोचिंग, रैफरी और जज में पहले से कहीं अधिक बढ़ाने के लिये प्रोत्साहित किया जाएगा। बैठक में इस सिफारिश पर सभी की सहमति दिखी।'
बयान में हालांकि यह जिक्र नहीं किया गया कि संस्था इस योजना को लागू कैसे करेगी और इसके लिए समय की कोई सीमा नहीं दी गई। बीएफआई के फैसला लेने की प्रणाली में एकमात्र महिला प्रतिनिधित्व पूर्व विश्व चैम्पियन मुक्केबाज एल सरिता देवी का है जो कार्यकारी समिति में खिलाड़ियों की प्रतिनिधि हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स