भारत के रोहन बोपन्ना अपने जोड़ीदार संग दूसरे दौर में पहुंचे

न्यूयॉर्क। भारत के अनुभवी टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और उनके कनाडाई जोड़ीदार डेनिस शापोवालोव ने न्यूयॉर्क में सीधे सेट में जीत से अमेरिकी ओपन पुरुष युगल स्पर्धा के दूसरे दौर में प्रवेश किया है। बोपन्ना और शापोवालोव को टूर्नामेंट के शुरुआती मुकाबले में अर्नेस्टो एस्कोबेडो और नोआ रूबिन की अमेरिकी जोड़ी के खिलाफ जरा भी पसीना नहीं बहाना पड़ा। उन्होंने शुक्रवार को एक घंटे और 22 मिनट तक चले मैच में 6-2 6-4 से जीत हासिल की।
अब भारतीय-कनाडाई जोड़ी का सामना छठी वरीयता प्राप्त केविन क्रावेट्ज और आंद्रियास मिएस की जोड़ी से होगा। टूर्नामेंट में अब बोपन्ना अकेले भारतीय खिलाड़ी बचे हैं। सुमित नागल और दिविज शरण की चुनौती खत्म हो चुकी है। सुमित नागल दूसरे दौर में जबकि शरण पहले दौर में बाहर हो गए थे।

रिलेटेड पोस्ट्स