वसीम जाफर जल्द आएंगे देहरादून, खिलाड़ियों से करेंगे मुलाकात

देहरादून। बीसीसीआई से एसओपी जारी होने के बाद क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) ने प्रदेश में क्रिकेट गतिविधियां की कवायद शुरू कर दी है। वसीम जाफर इस महीने के अंत तक देहरादून आ सकते हैं। जाफर की अंडर-19, 23 व सीनियर टीमों के परफॉर्मर खिलाड़ियों से मिलने की भी योजना है।
सीएयू के सचिव महिम वर्मा ने बताया कि सीएयू को अब जिला प्रशासन से अनुमति मिलने का इंतजार है। अनुमति मिलते ही धीरे-धीरे योजनाओं को लागू किया जाएगा। सीएयू शुरुआती चरण में स्टैंडिंग कंडीशनिंग कैंप (फिटनेस) लगाना चाहती है। हालांकि, मौजूदा हालात को देखते हुए सीएयू ट्रेनिंग कैंप लगाने में जल्दबाजी नहीं करना चाहती।
उन्होंने बताया कि सीएयू अब उत्तराखंड सीनियर टीम के मुख्य कोच वसीम जाफर को पुरुष वर्ग की टीमों से भी जल्द मुलाकात कराने की योजना है। प्रदेश में क्रिकेट को धीरे-धीरे शुरू किया जाएगा। बताया कि वसीम जाफर को भी जल्द देहरादून बुलाने व टीम से परिचय कराने की योजना है।

रिलेटेड पोस्ट्स