‘पद छोड़ने का निर्देश देने के फैसले में बुरी नीयत की बू’

नयी दिल्ली। खेल मंत्रालय द्वारा अपने चुनाव को राष्ट्रीय खेल संहिता का उल्लंघन घोषित किए जाने के बाद इस्तीफा देने वाले हॉकी इंडिया के पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने मंगलवार को कहा कि देर से आए इस फैसले में बुरी नीयत की बू आती है क्योंकि नियमों का उल्लंघन करने वाले अन्य लोगों को सजा नहीं दी गई।

उन्होंने साथ ही संदेह जताया कि उनके खिलाफ की गई कार्रवाई उनके ‘अल्पसंख्यक समुदाय’ से होने के कारण हो सकती है। खेल सचिव रवि मित्तल को भेजे गए पत्र में अहमद ने ये आरोप लगाए। मंत्रालय के एक अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर कहा, ‘मंत्रालय ने नियमों के अनुसार काम किया है।’

रिलेटेड पोस्ट्स