भारतीय मुक्केबाजी टीम से जुड़ा डॉक्टर कोरोना वायरस पॉजिटिव

नई दिल्ली। भारतीय मुक्केबाजी टीम से जुड़े एक डॉक्टर को सोमवार को कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाया गया वहीं, पटियाला में अभ्यास के लिए एकत्र हुए सभी मुक्केबाज निगेटिव पाए गए हैं। इस मामले के बाद हालांकि प्रस्तावित शिविर को स्थगित किया जा सकता है।
एशियाई खेलों के चैम्पियन और विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक विजेता अमित पंघाल समेत 11 मुक्केबाजों को आराम दिया गया है, क्योंकि ये सभी इसी डॉक्टर के साथ पृथकवास केंद्र पर थे। भारतीय खेल प्राधिकरण ने एक बयान में कहा कि डॉक्टर अमोल पाटिल पटियाला स्थित राष्ट्रीय खेल संस्थान के मुख्य परिसर के बाद पृथकवास केंद्र में थे। प्रोटोकॉल के तहत मुख्य परिसर में आने से पहले उनकी कोरोना जांच हुई और वह पॉजिटिव पाए गए।
इसमें कहा गया कि उन्हें सरकारी कोविड केंद्र भेज दिया गया है। उनके संपर्क में आने वालों की जांच कल होगी। उनके साथ पृथकवास केंद्र में रहने वालों को एक सप्ताह और अलग रहना होगा। मुक्केबाजों के टेस्ट निगेटिव आए हैं लेकिन उनकी मंगलवार को फिर जांच होगी। एक सूत्र ने बताया कि डॉक्टर पाटिल को कोई लक्षण नहीं है, हल्के लक्षण भी नहीं पाए गए और वह जल्दी ठीक हो जाएंगे। वह 2018 राष्ट्रमंडल खेलों से भारतीय टीम के साथ हैं।मुक्केबाजों को अगस्त में अभ्यास शुरू करना था। यहां शिविर साई की देखरेख में होना था, क्योंकि दिल्ली उच्च न्यायालय ने जिन 59 राष्ट्रीय महासंघों की मान्यता पर रोक लगा दी है , उनमें मुक्केबाजी महासंघ भी शामिल है। टोक्यो ओलंपिक के लिए भारत के नौ मुक्केबाज क्वालीफाई कर चुके हैं, जिनमें से मेरीकॉम घर में ही अभ्यास करेंगी क्योंकि शिविर में भाग लेना वैकल्पिक था।

रिलेटेड पोस्ट्स