2020 का अंत आईपीएल के बिना नहीं चाहता : गांगुली

नयी दिल्ली। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली की ‘पहली प्राथमिकता’ भारत में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आयोजन है। उन्हें उम्मीद है कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से जुड़ी चिंता के बावजूद 2020 में इस टी20 लीग का आयोजन होगा। आईपीएल का आयोजन 29 मार्च से होना था, लेकिन कोरोना के कारण इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया।

पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि क्रिकेट का सामान्य स्थिति में लौटना महत्वपूर्ण है और आईपीएल को लेकर कोई भी फैसला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के टी20 विश्व कप के भविष्य पर फैसला करने के बाद किया जाएगा। पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार विश्व कप का आयोजन अक्तूबर-नवंबर में आस्ट्रेलिया में होना है। गांगुली ने एक शो में कहा, ‘हम नहीं चाहते कि 2020 का अंत आईपीएल के बिना हो।
गांगुली ने की एशिया कप रद्द होने की घोषणा
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बुधवार को एशिया कप के रद्द होने की घोषणा की, जिसका आयोजन सितंबर में किया जाना था। छह टीमों के इस टूर्नामेंट के मेजबानी अधिकार पाकिस्तान के पास थे, लेकिन उम्मीद थी कि इसका आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में किया जायेगा। गांगुली ने इंस्टाग्राम लाइव सत्र में कहा, ‘एशिया कप रद्द हो चुका है, जो सितंबर में था।’ कोरोना महामारी के चलते अक्तूबर-नवंबर में आॅस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप का आयोजन भी असंभव लग रहा है और एशिया कप के रद्द होने से बीसीसीआई को इसी विंडो में पूर्ण आईपीएल कराने का समय मिल सकता है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टूर्नामेंट के रद्द होने के संबंध में अभी तक कोई भी घोषणा नहीं की है।

रिलेटेड पोस्ट्स