मुख्य चयनकर्ता के त्याग-पत्र के बाद राजा गुट पर बरसे एआईसीएफ सचिव चौहान

शातिरों का अखिल भारतीय शतरंज महासंघ
चेन्नई।
अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) के सचिव भरत सिंह चौहान ने मुख्य चयनकर्ता आरबी रमेश के त्याग-पत्र के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराने के पीआर वेंकटरामा राजा गुट के आरोपों पर पलटवार किया और इस ग्रैंडमास्टर से भी स्थिति स्पष्ट करने की अपील की। ग्रैंडमास्टर रमेश ने मंगलवार को विरोधी गुटों के अधिकारियों पर हस्तक्षेप का आरोप लगाते हुए एआईसीएफ के मुख्य चयनकर्ता पद से त्याग-पत्र दे दिया था। इसके बाद राजा गुट ने चौहान पर रमेश को उकसाने का आरोप लगाया था।
चौहान ने कहा, ''मैं पीवीआर राजा की तरफ से विजय देशपांडे द्वारा जारी समाचार विज्ञप्ति को देखकर हैरान हूं जिसमें कहा गया है कि मैंने अपने एक चयनकर्ता ग्रैंडमास्टर आरबी रमेश को त्याग-पत्र देने के लिए उकसाया।''उन्होंने कहा, ''देशपांडे और राजा का तुच्छ प्रचार का यह एक और प्रयास है। मैं नहीं जानता कि वे कब इससे बाज आएंगे। मैं रमेश से सार्वजनिक तौर पर बयान देकर यह स्पष्ट करने का आग्रह करता हूं कि यह सही जानकारी है या गलत।''
पूर्व राष्ट्रमंडल शतरंज चैम्पियन रमेश ने कहा था कि टीम के चयन मुद्दों पर लगातार हस्तक्षेप और महासंघ के अधिकारियों द्वारा भ्रम पैदा किये जाने के कारण चयन पैनल के प्रमुख पद पर रहना मुश्किल है। चौहान ने कहा, ''रमेश ने मेरी वजह से नहीं बल्कि इसलिए त्याग-पत्र दिया क्योंकि देशपांडे ने समानांतर टीम भेजी जोकि मानदंडों को पूरा नहीं करती थी।'' राजा और चौहान गुट में पिछले लम्बे समय से विभिन्न मसलों पर मतभेद बने हुए हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स