पांच माह से नहीं मिले शोएब-सानिया

आई लव यू कहकर सानिया ने शोएब को हंसाया

नई दिल्ली। पांच माह से अपने शौहर शोएब मलिक से दूर टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा उन्हें काफी मिस कर रही हैं। सानिया ने शोएब मलिक को पंजाबी में आई लव यू कहकर उन्हें हंसने को मजबूर कर दिया। शोएब भी पत्नी और बेटे को काफी मिस कर रहे हैं। 
कोरोना वायरस ने पिछले चार महीनों से खेलों की दुनिया को भी विराम दे दिया है। हालांकि, बीते कुछ वक्त में कुछ खेलों की शुरुआत हुई है और दूसरे खेल भी अब आगे की तरफ अपने कदम बढ़ा रहे हैं। बावजूद इसके अभी भी बहुत से टूर्नामेंट और सीरीज अधर में लटके हुए हैं। इस महामारी की वजह से खिलाड़ी घरों में अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं और सोशल मीडिया के जरिये अपने फैन्स के साथ जुड़े हुए हैं। लॉकडाउन के दौरान बहुत से स्पोर्ट्स सेलिब्रिटीज ने इंस्टाग्राम लाइव चैट किया और फैन्स ने इसे खासा पसंद भी किया। इसी कड़ी में अब भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेट ऑल राउंडर शोएब मलिक का नाम भी जुड़ गया है।
कोरोना वायरस की वजह से सानिया और शोएब काफी वक्त से अलग हैं। वह सानिया मिर्जा और अपने बेटे इजहान से पांच महीने से मिल नहीं पाए हैं। सानिया और इजहान दोनों भारत में हैं जबकि वह सियालकोट में अपने घर में थे। हालांकि, इंग्लैंड दौरे पर जुड़ने से पहले मलिक सानिया और इजहान से मुलाकात करेंगे। लेकिन इससे पहले सानिया और शोएब में एक इंस्टाग्राम लाइव चैट पर बातें कीं। 
इस इंस्टाग्राम लाइव चैट सेशन की सबसे मजेदार बात तब हुई, जब शोएब मलिक ने सानिया मिर्जा से पंजाबी में आई लव यू बोलने के लिए कहा। सानिया हैदराबादी हैं, जबकि शोएब पंजाबी हैं। टेनिस स्टार सानिया हालांकि शोएब से थोड़ी-बहुत पंजाबी सीख चुकी हैं। उन्होंने शोएब की इस फरमाइश को पूरा करते हुए कहा, ''मैन्नूं त्वाडे नाल मोहब्बत है।'' हालांकि, इसे बोलने में वह काफी बार फेल हुई, लेकिन आखिर में बोल ही दिया। इस दौरान शोएब ने खुलासा किया कि मेरी पत्नी पहले एसी शख्स हैं, जो उनके द्वारा दिए गए पनिशमेंट को भी पूरा नहीं कर पाईं। वह उसमें भी हार गईं।
सानिया और शोएब दोनों की खेल गतिविधियां कोविड-19 की वजह से स्थगित हैं। हालांकि, पाकिस्तानी क्रिकेट टीम अब इंग्लैंड दौरे पर चली गई है। मलिक इंग्लैंड दौरे पर गई पाकिस्तानी टीम के साथ 24 जुलाई तक जुड़ जाएंगे। दूसरी तरफ सानिया मिर्जा यूएस ओपन 2020 में इस साल कोर्ट में लौट सकती हैं। कहा जा रहा है कि अगर यूएस ओपन होता है तो यह खाली स्टेडियम में होगा।

रिलेटेड पोस्ट्स