रेलवे की पटरियों किनारे पेशेवर टूर की तैयारी

गोल्फर अनिल मने के जज्बे को सलाम
खेलपथ  प्रतिनिधि

मुम्बई। रेल की पटरियों पर अभी तक आपने कई हैरान करने देने वाली चीजें देखी होंगी, लेकिन किसी को पटरियों पर गोल्फ की प्रैक्टिस करते हुए देखना वाकई, चौंकाने वाली बात है। दिग्गज गोल्फर अनिल मने पिछले कुछ दिनों से मुंबई की वशी नाका रेलवे ट्रैक पर बांबे प्रेसीडेंसी गोल्फ क्लब के कर्मचारियों के साथ अभ्यास कर रहे हैं। पटरियों के बीच उगी हल्की हरी घास पर अनिल अपने पेशेवर टूर की तैयारी के लिए शॉट की प्रैक्टिस में जुटे हैं। उन्हें इस अंदाज में अभ्यास करता देख कुछ लोगों ने अनिल की पहचान की। इसके बाद से ही वो चर्चा में हैं।

मने ने बताया कि अभी तक यहां किसी ने भी इस खेल को नहीं देखा था, लेकिन उन्हें अब इसे देखने में आनंद आ रहा है। कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन के चलते बांबे प्रेसीडेंसी गोल्फ क्लब बंद हो गया। मने चेंबूर स्थित क्लब में एक कैडी और कोच के रूप में काम करते हैं। जब तीन महीने के बाद भी क्लब नहीं खुला, तो उन्होंने घर से बाहर निकलने का फैसला किया।
मने ने बताया कि हम दो सप्ताह से अभ्यास के लिए एक मैदान की तलाश में थे। एक दिन सुबह टहलते हुए मैं पास के रेलवे ट्रैक पर पहुंचा। इसी दौरान घास से भरी एक जगह पर मेरी नजर पड़ी, जो हमारे गोल्फ अभ्यास के लिहाज से बेहतरीन थी। क्योंकि हमें प्रैक्टिस के लिए कोई और जगह नहीं मिल पाई इसलिए हमने यहीं अभ्यास करने का निर्णय लिया।
मने ने बताया कि मैं यहां सिर्फ 60 से 70 गज के भीतर के ही शॉट खेलता हूं। हम सीमित ही अभ्यास कर पाते हैं, पुटिंग और चिपिंग के अलावा यहां हम और कुछ खास अभ्यास नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जैसे ही स्थितियां बेहतर होंगी, टूर्नामेंट जल्दी ही शुरू हो जाएंगे और हमें पूरी तरह से तैयार होने के लिए वक्त नहीं मिल पाएगा। इसलिए मैं रेलवे की पटरियों के बीच घास से भरे मैदान में प्रैक्टिस में जुटा हूं।

रिलेटेड पोस्ट्स