2020 कॉमनवेल्थ शॉर्ट स्टोरी प्राइज की विजेता बनीं कृतिका पांडेय

नई दिल्ली। कॉमनवेल्थ शॉर्ट स्टोरी प्राइज, 2020 की विजेता कृतिका पांडेय का कहना है कि उन्हें, इस पुरस्कार से 'लोगों का बेटियों में और उनके सपनों में भरोसा बढ़ने की उम्मीद है।' एम्हेरस्ट मैसाचुसेट्स विश्वविद्यालय ने एक बयान में बताया कि 29 वर्षीय भारतीय लेखिका कृतिका पांडेय को उनकी लघु कथा 'द ग्रेट इंडियन टी एंड स्नैक्स' के लिए पुरस्कार से नवाजा गया है।
कृतिका को कॉमनवेल्थ फाउंडेशन ने एक ऑनलाइन कार्यक्रम में पुरस्कार से नवाजा। उन्होंने एम्हेरस्ट मैसाचुसेट्स विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स फॉर पोएट्स एंड राइटर्स से 2020 में स्नातक किया है। बयान में बताया गया कि उनकी यह लघु कथा दो युवाओं के बारे में है जो सदियों पुरानी, मानवीय अस्तित्व से जुड़ी इस पहेली को सुलझाने की कोशिश करते हैं कि नफरत और पूर्वाग्रह के दौर में कोई प्रेम कैसे कर पाएगा।
पिछले सप्ताह कृतिका के, उनके काम के लिए 2020 के कॉमनवेल्थ शॉर्ट स्टोरी प्राइज के पांच क्षेत्रीय विजेताओं में शामिल होने की घोषणा की गई थी। कृतिका का ताल्लुक झारखंड से है। वह 2020 जेम्स डब्ल्यू फोले मेमोरियल अवॉर्ड और 2018 हार्वे स्वाडोस फिक्शन प्राइज समेत अन्य पुरस्कारों से नवाजी जा चुकी हैं। उन्होंने कॉमनवेल्थ प्राइज विजेताओं के नाम घोषित करने वाले ऑनलाइन कार्यक्रम में पुरस्कार जीतने को 'अद्भुत क्षण' करार दिया है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि यह पुरस्कार लोगों को 'अपनी बेटियों और उनके सपनों पर भरोसा करने में मदद देगा।'

रिलेटेड पोस्ट्स