तीन महिला मुक्केबाजों को 51-51 हजार

शिमला : राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने तथा मेडल हासिल करने वाली किन्नौर जिले की तीन महिला बाक्सिंग खिलाड़ियों विनाक्षी देवी, स्नेहा तथा दीपिका में प्रत्येक को अपनी ऐच्छिक निधि से 51 हजार रुपये देने की घोषणा की है। कुमारी विनाक्षी देवी, जिन्होंने खेलो इण्डिया अभियान के तहत वर्ष 2019 में अंडर-19 बाक्सिंग में गोल्ड मेडल तथा वर्ष 2020 में भूटान इंटरनेशनल इवेंट में गोल्ड मेडल हासिल किया।

स्नेहा ने खेलो इण्डिया अभियान के तहत वर्ष 2020 में अंडर-19 बाक्सिंग में गोल्ड मेडल हासिल किया और स्पेन में बाक्सिंग की जूनियर विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक हासिल किया। दीपिका ने स्वीडन में वर्ष 2020 में आयोजित विश्व बाक्सिंग यूथ चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल किया।

रिलेटेड पोस्ट्स