'ओलम्पिक पावर बनने भारत को हर खेल में एक सचिन तेंदुलकर की जरूरत'

हमें कठोर और नरम दोनों तरह के बुनियादी ढांचे की आवश्यकताः आदिल सुमरीवाला
खेलपथ प्रतिनिधि
मुंबई।
भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) के उपाध्यक्ष और भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) के अध्यक्ष आदिल सुमरीवाला ने कहा है कि भारत को ओलम्पिक पॉवर बनने के अपने सपने को पूरा करने के लिए हर खेल में एक सचिन तेंदुलकर की जरूरत है। स्पोर्ट्स फॉर ऑल द्वारा आयोजित स्टार-स्टड वेबिनार के दौरान अंतरराष्ट्रीय ओलम्पिक दिवस के अवसर पर टोक्यो ओलम्पिक में भारत की सम्भावनाओं पर बोलते हुए सुमरीवाला ने कहा, “हर खेल में शायद पहले से ही कई सचिन तेंदुलकर होते हैं। लेकिन उनमें से प्रत्येक को अपनी प्रतिभा दिखाने और विश्व चैम्पियन बनने के लिए उन्हें सही मंच की आवश्यकता होती है।” 
उन्होंने इस बात पर भी सहमति व्यक्त की कि पैसे से देश के पदक खरीदे जा सकते हैं या नहीं लेकिन खेल में एक समग्र पारिस्थितिकी तंत्र निश्चित रूप से लम्बे समय तक चलेगा। उन्होंने कहा, “हमें कठोर और नरम दोनों तरह के बुनियादी ढांचे की आवश्यकता है, खासकर तौर पर जमीनी स्तर पर।” उन्होंने इस तरफ ध्यान देने के लिए एसएफए के प्रयासों की भी तारीफ की। सीआईआई की मेकिंग इंडिया प्ले पहल के पूर्व सीईओ और स्टार एंड डिजनी इंडिया के दीप मुखर्जी ने कहा कि प्रतियोगिताओं के बारे में बहुत अधिक चिंता किए बिना बच्चों को कम उम्र से ही खेलने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। 
उन्होंने कहा, “खेल उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि गणित और विज्ञान। यह एक बच्चों को सीखने और उन्हें आगे बढ़ने में मदद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। हमारे जैसे विकासशील राष्ट्र के लिए यह शायद सबसे शक्तिशाली हथियार है।” एएफसी के संस्थापक ऋषिकेश जोशी द्वारा संचालित इस वेबिनार में कई अंतरराष्ट्रीय पैनलिस्ट भी शामिल हुए हैं। इनमें इंस्पायर इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट के रशदी वारले, डीन होर्रिज ऑफ फिट फॉर यूके और यूके के जूनियर एडवेंचर ग्रुप तथा कनाडा के अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस खिलाड़ी जेरेमी हेज़िन भी शामिल हैं। 

रिलेटेड पोस्ट्स