भारोत्तोलन महासंघ ने चीनी उपकरणों पर लगाई रोक

नयी दिल्ली। भारतीय भारोत्तोलन महासंघ ने चीन से आने वाले खेल उपकरणों को खराब बताते हुए इनके इस्तेमाल पर रोक लगाने का फैसला किया है। महासंघ ने चीन की कंपनी ‘जेडकेसी’ से पिछले साल चार भारोत्तोलन सेट मंगवाये थे। महासंघ ने कहा कि उपकरण खराब निकले और भारोत्तोलक उनका इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। महासंघ के महासचिव सहदेव यादव ने कहा, ‘हमें चीनी उपकरणों का बहिष्कार करना चाहिये।

भारतीय भारोत्तोलन महासंघ ने फैसला लिया है कि हम चीन में बने किसी उपकरण का इस्तेमाल नहीं करेंगे। महासंघ ने भारतीय खेल प्राधिकरण को पत्र लिखकर इसकी सूचना दे दी है।’ उन्होंने कहा कि भविष्य में भी हम चीनी सेटों का इस्तेमाल नहीं करेंगे। राष्ट्रीय कोच विजय शर्मा ने बताया कि लॉकडाउन में रियायत मिलने के बाद भारोत्तोलकों ने चीनी सेटों का प्रयोग शुरू किया, लेकिन ये खराब निकले। हम इनका इस्तेमाल नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि शिविर में शामिल सभी भारोत्तोलक चीन के खिलाफ हैं। उन्होंने टिकटॉक जैसे चीनी एप का इस्तेमाल भी बंद कर दिया है। यह पूछने पर कि ये सेट आर्डर ही क्यों किये गए थे, शर्मा ने कहा कि टोक्यो ओलंपिक में चीनी उपकरण ही इस्तेमाल किये जाने थे। उन्होंने कहा कि चीन से पहली बार उपकरण खरीदे गये थे। भारतीय टीम फिलहाल स्वीडन में बने उपकरणों के साथ अभ्यास कर रही है।

रिलेटेड पोस्ट्स