मैदान पर फिर लौटी खुशी, न्यूजीलैंड में रग्बी मैच देखने पहुंचे 22000 दर्शक

डुनेडिन। कोरोना वायरस महामारी के कारण तीन महीन तक स्थगित रहने के बाद न्यूजीलैंड में शनिवार को पेशेवर रग्बी की वापसी का स्वागत यहां के फोर्सिथ बर्र स्टेडियम में दर्शकों की भीड़ ने किया। स्टेडियम में दर्शकों की संख्या महज 22,000 थी लेकिन कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए मार्च में लागू किये गये लॉकडाउन के बाद खेलों की वापसी के बाद इसे महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

सुपर रग्बी टूर्नामेंट का पहले मैच स्थानीय टीम हाईलैंडर्स और हैमिल्टन के चीफ्स के बीच खेला गया, जिसके लिए लगभग 20,000 टिकट बिके थे। सुपर रग्बी में न्यूजीलैंड की पांच टीमें शामिल हैं ऑस्ट्रेलिया तीन जुलाई को अपने सुपर रग्बी को शुरु करेगा। दोनों देश सितंबर में अंतरराष्ट्रीय रग्बी की वापसी की उम्मीद कर रहे हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स