खाली स्टेडियमों में भी हो सकता है आईपीएल

नयी दिल्ली। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने संकेत दिये हैं इस साल के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आयोजन खाली स्टेडियमों में किया जा सकता है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के बोर्ड की बैठक के बाद राज्य संघों को भेजे पत्र में गांगुली ने कहा कि आईपीएल के आयोजन के लिए बीसीसीआई सभी संभावित विकल्पों पर काम कर रहा है, जिसमें खाली स्टेडियमों में खेलना भी शामिल है।

उन्होंने कहा, ‘प्रशंसक, फ्रेंचाइजी, खिलाड़ी, प्रसारक, प्रायोजक और सभी हितधारक इस साल आईपीएल के आयोजन की संभावना को लेकर उत्सुक हैं।’ पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, ‘भारत और अन्य देशों के खिलाड़ियों ने इस साल के आईपीएल का हिस्सा बनने के प्रति उत्सुकता दिखाई है। हम इसके आयोजन को लेकर आशावादी हैं और बीसीसीआई जल्द ही इस बारे में कोई फैसला करेगा।’ कयास लगाये जा रहे हैं कि अगर टी20 विश्व कप आस्ट्रेलिया में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नहीं हो पाता है, तो आईपीएल उस समय आयोजित किया जा सकता है। आईसीसी ने विश्व कप पर फैसला जुलाई तक टाल दिया है। गांगुली ने इसके साथ ही कहा कि बीसीसीआई घरेलू क्रिकेट के कार्यक्रम पर भी काम रहा है, जिससे रणजी ट्राफी, दलीप ट्राफी और विजय हजारे ट्राफी जैसे टूर्नामेंट प्रतिस्पर्धी और व्यावहारिक बने रहें। उन्होंने बताया कि बीसीसीआई सभी राज्य इकाईयों में क्रिकेट की बहाली के लिए मानक संचालन प्रक्रिया तैयार कर रहा है।

…तो विदेश में भी मैच
इंडियन प्रीमियर लीग के चेयरमैन बृजेश पटेल ने बृहस्पतिवार को कहा कि बीसीसीआई ने आईपीएल के लिए सितंबर-अक्तूबर की विंडो पर ध्यान लगाया हुआ है, लेकिन यह एशिया कप और टी20 विश्व कप के स्थगित होने पर निर्भर करता है। उन्होंने साथ ही संकेत दिया कि आईपीएल विदेश में भी आयोजित किया जा सकता है, क्योंकि खाली स्टेडियम में स्थान मायने नहीं रखता। पटेल ने कहा, ‘भारत में आयोजन को निश्चित रूप से तरजीह दी जाएगी, लेकिन काफी कुछ उस समय के हालात पर निर्भर करेगा। श्रीलंका ने इसकी मेजबानी की पेशकश की है और यूएई ने भी, हम देखेंगे कि हम कहां खेल सकते हैं। अगर दर्शकों के बिना खेल रहे हैं तो यह मायने नहीं रखता कि आप कहां खेल रहे हो।’

रिलेटेड पोस्ट्स