आत्मनिर्भर भारत: लोकल ब्रांड्स को बढ़ावा देने आगे आईं सानिया मिर्जा

मुम्बई। भारत की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने कोविड-19 के बीच देश को आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश में लोकल ब्रांड्स को बढ़ावा देने का फैसला किया है। इस स्टार टेनिस खिलाड़ी ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस मुहिम की शुरुआत की और इसे नाम दिया है- सपोर्टस्मॉसबायसानिया। उन्होंने ब्रांड्स, डिजाइनर, क्राफ्टसमैन, प्रॉपर्टी, रेस्टोरेंट आदि को बढ़ावा देने का फैसला किया है। सानिया अपने 20 पसंदीदा आइटम चुनेंगी और उनके लिए शूट करेंगी। 
सानिया ने एक बयान में कहा, “जैसा हम जानते हैं कि जिन्दगी बदल गई है। इससे बाहर आने का एक ही मौका है और वह है एक साथ मिलकर लड़ना और इस वायरस के बाद एक दूसरे तथा देश की मदद करना।” सानिया ने अपनी मुहिम के बारे में कहा, “सपोर्टस्मॉलबायसानिया से मेरी कोशिश भारतीय ब्रांड- डिजाइनर, क्राफ्टसमैन, प्रॉपटीर्ज, रेस्टोरेंट को बढ़ावा देने की है-- वह सब जो हमारे देश में बनता है। यह मेरा हमारे लोगों के प्रति समर्थन दिखाने का तरीका है, क्योंकि हम तभी एक साथ आ सकते हैं और जिस वायरस ने हमें दूर रखा है उसके खिलाफ लड़ाई जीत सकते हैं।”
बता दें कि देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी लगातार जारी है। कुल कोरोना मरीजों की संख्या दो लाख के करीब पहुंच गई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में एक बार फिर से आठ हजार से ज्यादा कोरोना के मरीज सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, अभी तक देश में 198706 कोरोना मरीज हैं। मृतकों की संख्या 5598 हो गई है। अब तक 95527 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं, जबकि 97581 मरीजों का इलाज जारी है। 
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या बढ़कर 70013 हो गई है। इसमें से 37543 लोगों का इलाज चल रहा है तो 30108 लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य में अभी तक 2362 मरीजों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में 20834 कोरोना के मरीज हैं, जिसमें से 8746 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, अब तक 11565 मरीज सक्रिय हैं और विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है। राजधानी दिल्ली में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 523 पहुंच गई है।

रिलेटेड पोस्ट्स