तीरंदाजों के लिए ‘खेलाे इंडिया ई-पाठशाला’

नयी दिल्ली। खेल मंत्री किरेन रीजीजू और आदिवासी कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा ने सोमवार को यहां वेबीनार के साथ ‘खेलो इंडिया ई-पाठशाला’ का उद्घाटन किया। इसमें देशभर के युवा तीरंदाजों, तीरंदाजी के कोचों और इस खेल से जुड़े विशेषज्ञों ने भाग लिया। ई-पाठशाला के जरिये उन खिलाड़ियों को कोचिंग और शिक्षा मिल सकेगी, जो दूरस्थ क्षेत्रों में रहते हैं।

भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने राष्ट्रीय खेल महासंघों के साथ मिलकर हाल में यह कार्यक्रम शुरू किया था। रीजीजू ने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम समय की जरूरत है। उन्होंने बयान में कहा, ‘यह विशेष कार्यक्रम भारत के दूरस्थ क्षेत्रों के खिलाड़ियों से जुड़ेगा, जिन्हें हमेशा प्रतिष्ठित खिलाड़ियों या कोचों से सलाह लेने का मौका नहीं मिल सकता। मुझे पूरा विश्वास है कि यह कार्यक्रम अधिक युवा खिलाड़ियों को खेल को पेशेवर तौर पर अपनाने के लिए प्रेरित करेगा।’

रिलेटेड पोस्ट्स