धावक किरणजीत कौर पर चार साल का प्रतिबंध

नयी दिल्ली। पिछले साल भारतीयों में टाटा स्टील कोलकाता 25के को जीतने वाली लम्बी दूरी की धावक किरणजीत कौर पर विश्व एथलेटिक्स डोपिंग निरोधक एजेंसी ने प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन के आरोप में 4 साल का प्रतिबंध लगा दिया। राष्ट्रीय डोप जांच लेबोरेटरी पर विश्व डोपिंग निरोधक एजेंसी ने निलंबन लगा रखा है।

इसी वजह से कौर के नमूने दोहा में वाडा की अधिकृत लैब में भेजे गए थे। उससे 25के का शीर्ष पुरस्कार भी छीन लिया जायेगा। प्रतिबंध की अवधि 15 दिसंबर से शुरू हो गई है जिस दिन उनके नमूने लिये गए थे। विश्व एथलेटिक्स ने 26 फरवरी को उन्हें अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया था। एथलेटिक्स नैतिकता ईकाई ने कहा, ‘उसकी सभी स्पर्धाओं के नतीजे रद्द माने जायेंगे। खिताब, पुरस्कार, पदक, ईनामी राशि वापिस ले ली जायेगी ।’

रिलेटेड पोस्ट्स