विश्व कप : स्टोक्स ने रोहित-विराट और धोनी पर उठाये सवाल

नयी दिल्ली। इंगलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने पिछले साल विश्व कप में अपनी टीम के खिलाफ मैच में रनों का पीछा करने के दौरान भारत की रणनीति पर सवाल उठाए हैं। स्टोक्स ने अपनी नयी किताब ‘ऑन फायर’ में विश्व कप के इस मैच का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें रोहित शर्मा और विराट कोहली की साझेदारी ‘रहस्यमयी’ लगी, जबकि महेंद्र सिंह धोनी ने जज्बा नहीं दिखाया।

स्टोक्स ने कोहली की 59 मीटर की सीमारेखा की शिकायत को ‘हताशा’ करार दिया। बर्मिंघम में खेले गये इस मैच में इंग्लैंड ने 7 विकेट पर 337 रन बनाने के बाद 31 रन से जीत दर्ज की थी। स्टोक्स ने कहा, ‘धोनी और केदार जाधव की साझेदारी में जीत की ललक नहीं दिखी।’

रिलेटेड पोस्ट्स