ट्रैक एवं फील्ड एथलीट आज से करेंगे अभ्यास

नयी दिल्ली। देशभर में लॉकडाउन के कारण पिछले 2 महीने के ब्रेक के बाद ट्रैक एवं फील्ड एथलीट आखिरकार आउटडोर अभ्यास शुरू करने जा रहे हैं। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) के अध्यक्ष आदिले सुमरिवाला ने बताया कि एनआईएस (राष्ट्रीय खेल संस्थान)-पटियाला, भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के ऊटी और बेंगलुरु केंद्र के खिलाड़ी सोमवार से ‘आउटडोर फिटनेस’ अभ्यास शुरू करेंगे। इससे पहले 17 मई को सरकार ने खेल परिसर और स्टेडियमों को खिलाड़ियों के लिए खोलने की अनुमति दे दी थी।
सुमरिवाला ने कहा, ‘अभी खिलाड़ी अपने खेल के मुताबिक प्रशिक्षण लेने की जगह सिर्फ फिटनेस से जुड़ा अभ्यास करेंगे, क्योंकि वे पिछले 8 सप्ताह से अपने कमरों के अंदर हैं।’ जब उनसे पूछा गया कि एथलीट विशिष्ट अभ्यास कब शुरू करेंगे, जैसे ट्रैक पर दौड़ना या थ्रोइंग (भाला और चक्का फेंक जैसे खेल) तो उन्होंने कहा, ‘निश्चित रूप से वे ऐसा करेंगे, लेकिन यह तब शुरू होगा जब वे फिटनेस एक स्तर पर हासिल कर लेंगे।’ फर्राटा धाविका हिमा दास सहित दूसरे धावक और थ्रोअर एनआईएस-पटियाला में है, जबकि पैदल चाल से जुड़े एथलीट बेंगलुरु के साई केंद्र में हैं।

धीमी ही सही, शुरुआत तो हुई
टोक्यो ओलंपिक का टिकट हासिल करने वाले भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा आउटडोर अभ्यास को लेकर खुश हैं। एनआईएस पटियाला में 18 मार्च से अपने कमरे तक सीमित रहे चोपड़ा ने कहा, ‘मैं खुश हूं। कम से कम कुछ शुरू हो रहा है, भले ही यह धीमी शुरुआत होगी।’

रिलेटेड पोस्ट्स