हॉकी खिलाड़ियों को अभ्यास शुरू करना चाहिये : सरदार सिंह

नयी दिल्ली,  (एजेंसी)। भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान और स्टार प्लेमेकर रहे सरदार सिंह का मानना है कि ओलंपिक जाने वाले खिलाड़ियों को छोटे समूहों में मैदान पर अभ्यास शुरू कर देना चाहिये, क्योंकि करीब दो महीने से मैदान से दूर रहे शरीर को लय पकड़ने में समय लगेगा। भारतीय हॉकी के सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक रहे सरदार ने अपने गांव संतनगर में कहा कि ओलंपिक जाने वाले खिलाड़ियों को अभ्यास शुरू करना चाहिये, लेकिन अभ्यास केंद्र पर स्वास्थ्य सुविधा का खास ख्याल रखा जाये। खिलाड़ियों को कोचों को पूरी ईमानदारी से हर बात बतानी होगी मसलन किसी को कोई शारीरिक परेशानी है तो मैदान पर नहीं आयें।

उन्होंने कहा कि कोरोना के बाद खेल बिल्कुल बदल जाने वाले हैं और ऐसे में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए अभ्यास शुरू करना होगा। कोरोना महामारी के बाद लागू देशव्यापी लॉकडाउन के कारण भारतीय पुरूष और महिला हॉकी टीमें 24 मार्च से ही भारतीय खेल प्राधिकरण के बेंगलुरू केंद्र में हैं। खिलाड़ियों ने खेलमंत्री किरेन रिजिजू से आनलाइन बैठक में अभ्यास बहाल कराने का अनुरोध किया था। रिजिजू ने उन्हें आश्वासन दिया कि मानक संचालन प्रक्रिया तैयार होने के बाद अभ्यास बहाल होगा। एशियाई ओलंपिक परिषद की स्थायी समिति के सदस्य सरदार ने कहा कि खिलाड़ी वर्कआउट वगैरह तो कर रहे हैं, लेकिन मैदान पर ट्रेनिंग के लिये बेकरार होंगे। बड़े टूर्नामेंट चार साल बाद आते हैं और सभी को अच्छा प्रदर्शन करना है, तभी टीम जीतेगी । भारतीय टीम लगातार अच्छा खेल रही है और इस लय को कायम रखना होगा। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी व्यक्तिगत स्तर पर तीन चार के समूह में अभ्यास शुरू कर सकते हैं क्योंकि समय निकलता जा रहा है और लय दोबारा हासिल करने में समय लगेगा।

रिलेटेड पोस्ट्स