भारोत्तोलकों ने मांगी अभ्यास की अनुमति

नई दिल्ली। पूर्व विश्व चैंपियन मीराबाई चानू सहित देश के शीर्ष भारोत्तोलकों ने सोमवार को खेल मंत्री किरेन रिजिजू से अभ्यास शुरू करने की अनुमति देने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि अभ्यास हाल बड़ा होने के कारण वहां सामाजिक दूरी सुनिश्चित की जा सकती है। भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के सभी केंद्रों पर कोरोना को रोकने के लिए मार्च के मध्य से अभ्यास बंद है। रिजिजू ने पटियाला के राष्ट्रीय खेल संस्थान में रह रहे भारोत्तोलकों से वीडियो कान्फ्रेंस से बात की और उनसे अभ्यास शुरू करने को लेकर फीडबैक मांगा।

मीराबाई ने कहा कि हम सभी ने उनसे जितना जल्दी संभव हो सके अभ्यास शुरू करने की अनुमति देने का आग्रह किया है, क्योंकि हमें वजन उठाने का अभ्यास करने की जरूरत है। हम फिटनेस पर काम कर रहे हैं, लेकिन भार उठाने का अभ्यास जरूरी है। राष्ट्रीय कोच विजय शर्मा ने कहा कि लगभग 2 महीने से अभ्यास ठप पड़ा है।

मांसपेशियां ढीली पड़ गयी हैं। परिसर सील किया हुआ है। कोई अंदर नहीं आ सकता और कोई बाहर नहीं जा सकता है, इसलिए हम अभ्यास शुरू कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमारा अभ्यास हॉल बहुत बड़ा है और हम प्रत्येक भारोत्तोलक के बीच आसानी से पांच मीटर की दूरी बनाये रख सकते हैं। हमारे पास 16 प्लेटफार्म हैं और केवल 9 भारोत्तोलक हैं इसलिए सामाजिक दूरी बनाना आसान है।

सभी एहतियाती उपाय करेंगे : रिजिजू

रिजिजू ने कहा कि मैंने खिलाड़ियों और मुख्य कोच से जो फीडबैक लिया, उसका उपयोग भारोत्तोलकों के लिये मानक संचालन प्रक्रिया का खाका तैयार करने में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि हमारे खिलाड़ी अभ्यास शुरू करें, लेकिन यह उनके स्वास्थ्य की कीमत नहीं हो सकता है। हमें फैसला करने से पहले सभी जरूरी ऐहतियाती उपाय करने होंगे।

रिलेटेड पोस्ट्स