फुटबाल क्लब के 2 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव

बर्लिन,  (एजेंसी)। बुंदेसलीगा क्लबों में 10 पॉजिटिव मामलों में से दो बोरूसिया मोंशेंग्लाबाख से सामने आये हैं, जिसमें एक खिलाड़ी और एक फिजियो शामिल है। एक रिपोर्ट में इसका खुलासा किया गया। मंगलवार को स्थानीय अखबार ‘द रेनिशे पोस्ट’ ने क्लब के करीबी सूत्रों का हवाला दिया। जिसमें दावा किया गया कि क्लब का एक खिलाड़ी (जिसका नाम नहीं बताया गया) और एक फिजियोथेरेपिस्ट इस वायरस के पॉजिटिव मिले हैं। दोनों को एकांतवास में भेज दिया है लेकिन टीम ने सामान्य ट्रेनिंग की। उम्मीद की जा रही है कि जर्मनी की शीर्ष फुटबाल लीग को बुधवार को 15 मई से शुरू करने की हरी झंडी दी जायेगी। सोमवार को जर्मन फुटबाल लीग ने खुलासा किया था कि 36 क्लबों के खिलाड़ियों के परीक्षण में 10 कोविड-19 पॉजिटिव पाये गये थे।
उधर, मीडिया रपटों के अनुसार लीग की 36 टीमों में से एक दर्जन से अधिक दिवालिया होने की कगार पर है। क्लब अगर इस साल का सत्र पूरा करते हैं तो टीवी अनुबंधों से 30 करोड़ यूरो मिलेंगे। जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल और बाकी राज्यों के प्रमुख टेलिकांफ्रेंस में तय करेंगे कि मैच कब से बहाल होने हैं । मीडिया का अनुमान है कि 21 मई से मैच फिर शुरू होंगे।

रिलेटेड पोस्ट्स