हंपी ने दिलाई भारत को बराबरी

ऑनलाइन नेशंस कप टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में अमेरिका से 2-2 से खेला ड्रॉ
नई दिल्ली।
रैपिड विश्व चैम्पियन कोनेरू हंपी के दम पर भारत ने ऑनलाइन शतरंज नेशंस कप टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले में अमेरिका को 2-2 से बराबरी पर रोक दिया। हंपी ने निर्णायक मुकाबले में अमेरिका की अन्ना जातोनस्की को शिकस्त देकर पूरा एक अंक हासिल किया। इससे स्कोर 2-2 से बराबर रहा।
इससे पहले पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद और हिकारू नाकामुरा के बीच खेली गई पहली बाजी बराबरी पर छूटी। दूसरी बाजी में विदित गुजराती को फैबियानो कारुआना से शिकस्त मिली। तीसरी बाजी में पी हरिकृष्णा ने लेइनियर डोमिंगुएज पेरेज को बराबरी पर रोक दिया। इसके बाद दारोमदार हंपी पर था उन्होंने निराश नहीं किया और अन्ना को मात देकर भारत को 2-2 से बराबरी दिला दी। खिताब के प्रबल दावेदार चीन ने शेष भारत की टीम को 3-1 से पराजित किया। रूस और यूरोप के बीच मुकाबला 2-2 से बराबरी पर छूटा। अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ (फिडे) और चेस.कॉम की ओर से आयोजित इस छह दिवसीय टूर्नामेंट में छह टीमें भाग ले रही हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स