राष्ट्रीय शिविर मई के अंत से शुरू करने की योजना

नयी दिल्ली, (एजेंसी)। ओलंपिक क्वालीफाई कर चुके खिलाड़ियों के लिए खेल मंत्रालय इस महीने के आखिर से राष्ट्रीय शिविर शुरू करने की योजना बना रहा है। केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजीजू ने रविवार को फिक्की के वेबिनार में कहा, ‘शिविर चरणबद्ध तरीके से शुरू होंगे। पहले हम एनआईएस पटियाला और साई बेंगलुरू में ट्रेनिंग शुरू करेंगे, जहां एथलीट ठहरे हुए हैं। इस महीने के अंत से बेंगलुरू और पटियाला में ट्रेनिंग शुरू करने की उम्मीद है। शिविर उन खेलों के लिए होंगे जिनमें हमने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है या जिनमें अभी क्वालीफिकेशन होना है।’
राष्ट्रीय शिविर मार्च के मध्य में निलंबित कर दिये थे। रिजीजू ने स्पष्ट किया कि जो एथलीट ओलंपिक क्वालीफिकेशन की दौड़ में नहीं हैं, उन्हें ट्रेनिंग शुरू करने के लिए इंतजार करना होगा। उन्होंने कहा, ‘ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके या संभावित खिलाड़ियों के अलावा किसी को भी हम राष्ट्रीय शिविर में अनुमति नहीं देंगे। बाकी खिलाड़ियों को शिविर के लिए सितंबर-अक्तूबर तक इंतजार करना होगा।’

रिलेटेड पोस्ट्स