शमी का खुलासा तीन बार आत्महत्या करने की सोची थी

नयी दिल्ली। गेंदबाज मोहम्मद शमी ने खुलासा किया है कि कुछ साल पहले व्यक्तिगत परेशानियों के कारण उनके मन में 3 बार आत्महत्या करने का विचार आया था। इसकी वजह से उनके परिवार को उन पर लगातार नजर रखनी पड़ी। उन्होंने कहा कि उनके परिजनों को डर था कि वह अपने अपार्टमेंट के 24वें माले से छलांग लगा सकते हैं।
शमी ने अपने साथी क्रिकेटर रोहित शर्मा के साथ इंस्टाग्राम पर बातचीत में अपनी निजी और पेशेवर जिंदगी पर बात की। शमी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि उस समय अगर मेरे परिवार ने मेरा साथ नहीं दिया होता तो मैं अपनी क्रिकेट खो देता। मैं बहुत तनाव में था, निजी परेशानियों से जूझ रहा था और उस दौरान मैंने 3 बार आत्महत्या करने के बारे में सोचा था।’ अब भारतीय तेज गेंदबाजों में अहम स्थान रखने वाले शमी ने कहा कि उस समय वह अपनी क्रिकेट पर ध्यान नहीं दे पा रहे थे। उन्होंने कहा, ‘मैं तब अपनी क्रिकेट के बारे में नहीं सोच रहा था। मेरे कमरे में मेरे घरवाले पहरा लगा देते थे। मुझे पता ही नहीं था कि मै कब सो रहा हूं और
कब जाग रहा हूं। हम 24वें माले पर रहते थे और घरवालों को लगता था कि मैं कहीं बालकनी से छलांग न लगा दूं। मेरे भाई ने मेरी तब बहुत मदद की। मेरे दो-तीन दोस्त हर समय मेरे साथ रहते थे। मेरे माता-पिता मुझे क्रिकेट पर ध्यान देने और उस दौर को भूलने के लिए कहते थे। वह मुझसे किसी भी चीज के बारे में नहीं सोचने के लिए कहते थे। इसके बाद मैंने अभ्यास शुरू किया और देहरादून में एक अकादमी में काफी पसीना बहाया।’
घरेलू हिंसा के आरोप में दर्ज हुआ था केस
शमी पर मार्च 2018 में उनकी पत्नी हसीन जहां ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था और पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी। इसके बाद शमी और उनके भाई के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। उनकी निजी जिंदगी के कारण बीसीसीआई ने भी कुछ समय के लिए उनका अनुबंध रोक दिया था। इस बीच दुर्घटना के कारण वह चोटिल भी हो गये थे।

रिलेटेड पोस्ट्स