कोरोना टेस्ट के बाद कैंप में शामिल हों खिलाड़ी

नई दिल्ली। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की प्रिपरेशन कमेटी (तैयारी समिति) की बैठक में राष्ट्रीय खेल संघों ने लॉकडाउन खुलते ही ओलंपिक की तैयारियां शुरू कराने को कहा है। खेल संघों ने ओलंपिक के एक साल के स्थगन को अपने हक में बताते हुए कहा कि तैयारियां रोकना ठीक नहीं है। कैंपों में सामाजिक दूरी का ख्याल रखा जाएगा। उन्हें अलग-अलग ग्रुपों में ट्रेनिंग कराई जाएगी। साथ ही कहा है कि कैंप में खिलाड़ियों को प्रवेश कोरोना टेस्ट कराने के बाद दिया जाए।
वहीं साई ने दबाव के बाद सीमित खिलाड़ियों का कैंप लगाने का मन बनाया है। इसमें ओलंपिक का टिकट कटा चुके या क्वालिफाई की दौड़ में शामिल खिलाड़ी ही शिरकत करेंगे। साई ने खेल संघों से खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के नाम मांगे हैं। हालांकि कैंप गृह मंत्रालय की मंजूरी से शुरू होंगे।
कैंप के लिए सम्भावितों के नाम:
कैंप के लिए आर्चरी ने अतानु दास, दीपिका, तरुणदीप, प्रवीण जाधव, बोंबाइला समेत आठ-आठ पुरुष और महिला तीरंदाजों, वेटलिफ्टिंग में मीराबाई और जेरमी समेत नौ लिफ्टरों, शूटिंग में 15 कोटा हासिल करने वालों समेत 22 शूटर, बॉक्सिंग में  कोटा हासिल करने वाले नौ बॉक्सरों समेत 32 का नाम सौंपा गया है।

रिलेटेड पोस्ट्स