पहलवानों के लिए अनोखा दंगल : घर पर कसरत करो और इनाम जीतो

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना के इस संकट काल में खिलाड़ियों के लिए अपनी  फिटनेस बरकरार रख पाना सबसे बड़ी चुनौती हो गई है। सबसे ज्यादा दिक्कत पहलवानों को हो रही है क्योंकि उनके सामने वजन बढ़ने का डर सबसे ज्यादा है। मैट पर तो प्रैक्टिस नहीं हो पा रही है, लेकिन कई पहलवान ऐसे हैं जो घर में छोटी-मोटी कसरत करके फिटनेस बरकरार रखने की कोशिशों में जुटे हुए हैं। लेकिन कई ऐसे भी हैं जो पूरी तरह घर में बैठ गए हैं और कसरत भी नहीं कर रहे हैं। इन्हीं पहलवानों में कसरत के प्रति दिलचस्पी जगाने के लिए अखिल भारतीय कुश्ती महासंघ ने एक अनूठा प्रयास किया है।
महासंघ के अध्यक्ष सुरेंद्र कालीरमण, चेयरमैन प्रशांत रोहतगी (बब्बू खलीफा) और मुख्य संरक्षक अजय भारद्वाज ने इस इनामी प्रतियोगिता का आयोजन किया है और इसे 'घर में कसरत करो, इनाम जीतो' का नाम दिया है। इसके लिए इंदौर के अर्जुन अवॉर्डी पहलवान कृपाशंकर बिश्नोई ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सभी से आह्वान किया है।
इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में पहलवान अपने घर में कसरत करते हुए वीडियो व्हॉटसएप पर भेजेंगे। महासंघ इन वीडियो को अपने कुश्ती जगत फेसबुक पेज और इंस्टाग्राम पर डालेंगे। इनमें जिस पहलवान को सबसे ज्यादा लाइक मिलेंगे उसे नकद ईनाम के तौर पर 51 हजार रुपये और ट्रॉफी दी जाएगी। दूसरे स्थान पर रहने वाले को 31 हजार रुपये और तीसरे स्थान पर रहने वाले 21 हजार रुपये और ट्रॉफी दी जाएगी। वीडियो भेजने की आखिरी तारीख तीन मई है, जो देश में मौजूदा लॉकडाउन का आखिरी दिन भी है।

रिलेटेड पोस्ट्स