कोरोना युद्ध के लिए फटे जूते बेच जुटाये 3.30 लाख

नयी दिल्ली, (एजेंसी)। युवा गोल्फर अर्जुन भाटी ने कोरोना महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई में योगदान देना जारी रखा है और अब उन्होंने अपने फटे हुए जूते बेचकर 3.30 लाख हजार रुपये जुटाए हैं। यही जूते पहनकर अर्जुन ने 2018 में जूनियर विश्व चैंपियनशिप जीती थी।

ग्रेटर नोएडा के रहने वाले 15 साल के गोल्फर अर्जुन ने इससे पहले अपनी 102 ट्राॅफी बेचकर 4.30 लाख रुपये जुटाए थे और यह राशि प्रधानमंत्री-केयर्स कोष में दान दी थी। अर्जुन ने इससे पहले तीन विश्व जूनियर गोल्फ खिताब और एक राष्ट्रीय चैंपियनशिप खिताब सहित अपनी सभी ट्राफी पैसा जुटाने के लिए अपने रिश्तेदारों और मित्रों के परिजनों को बेच दी थीं।

रिलेटेड पोस्ट्स