टोक्यो ओलंपिक के खेलगांव में शरण चाहते हैं कोरोना वायरस की वजह से बेघर हुए हजारों लोग

कोरोना वायरस महामारी के कारण बेघर हुए लोगों की नुमाइंदगी करने वाले एक समूह ने खेलगांव का इस्तेमाल निराश्रितों के आश्रय स्थल के रूप में करने का अनुरोध किया है। टोक्यो ओलंपिक के आयोजकों और स्थानीय प्रशासन के नाम लिखी एक ऑनलाइन याचिका में खेलगांव के विशाल परिसर के इस्तेमाल की अनुमति मांगी गई है। 
इस याचिका पर हजारों लोगों के हस्ताक्षर हैं। इस खेलगांव में ओलंपिक में भाग लेने वाले 11000 खिलाड़ियों और 4400 पैरा खिलाड़ियों को रूकना था। खेलगांव पूरी तरह से तैयार है, लेकिन खाली है क्योंकि कोरोना महामारी के कारण खेल 23 जुलाई 2021 तक टाल दिए गए हैं।  मोयाइ सपोर्ट सेंटर के अध्यक्ष रेन ओहनिशि ने कहा, 'हमें नहीं पता कि यह हालात कब तक रहेंगे। हमें अपनी सोच बदलनी होगी। हमें उन लोगों की मदद करनी होगी जिनके सिर पर छत नहीं है।' टोक्यो ओलंपिक के आयोजकों ने कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया और टोक्यो स्थानीय प्रशासन ने भी याचिका पर कोई जवाब नहीं दिया है। आयोजकों ने कहा कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि याचिका कब जमा की जाएगी। टोक्यो में करीब 1000 लोग बेघर हो चुके हैं और 4000 के करीब 'नेट कैफे' में रह रहे हैं, इन्हें रात गुजारने के लिए छोटे छोटे कक्ष और नेट सुविधा दी गई ।

रिलेटेड पोस्ट्स