आईसीसी टूर्नामेंटों के लिए यूएई से बात कर रहा पाक

कराची,(एजेंसी)। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) आईसीसी के ‘फ्यूचर टुअर्स प्रोग्राम’ (एफटीपी) में टूर्नामेंटों की मेजबानी हासिल करने की कोशिश में लगा है। इसके लिए वह संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से बात कर रहा है। पीसीबी का प्रयास है कि 2023 से 2031 के बीच अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) प्रतियोगिताओं के लिए वह और यूएई संयुक्त मेजबानी के लिए दावा करें। पीसीबी चेयरमैन एहसान मनी ने कहा, ‘हमने 5 से 6 प्रतियोगिताओं की मेजबानी में दिलचस्पी दिखाई है। मैंने एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड के साथ बात शुरू कर दी है।’ एक साथ बोली लगाने से मेजबानी का मौका बढ़ जाएगा।’
मनी ने कहा, ‘कुछ प्रतियोगिताएं हैं जिनमें 16 मैच होंगे जबकि कुछ टूर्नामेंट में 30 से 40 मैच होने हैं। हमें जिस तरह के टूर्नामेंट की भी मेजबानी मिले, हम मैचों को आपस में बांट सकते हैं।’

रिलेटेड पोस्ट्स