लाकडाउन के बाद एथलीटों को घर जाने की अनुमति नहीं होगी

एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया का फैसला

नई दिल्ली। एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया ने फैसला लिया है कि लॉकडाउन के बाद ट्रेनिंग शुरू होने पर किसी भी एथलीट को घर जाने की इजाजत नहीं होगी। प्रशिक्षकों और सपोर्ट स्टाफ को भी साफ कर दिया है कि आपातकालीन स्थितियों को छोड़ किसी को घर जाने की अनुमति नहीं मिलेगी। एथलीटों को ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करना है। ऐसे समय में कोई भी बीमार पड़ गया तो उसे उबरने में काफी समय लगेगा। जिसके चलते घर भेजने का जोखिम नहीं लिया जा सकता है।

फेडरेशन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सोमवार को एथलीटों को इस बारे में बता दिया। फेडरेशन मंत्रालय को लिखने जा रहा है कि कैंप में शामिल एथलीटों को सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए ग्रुप में ट्रेनिंग की इजाजत दी जाए। उनका कमरों में बंद रहना है खतरनाक है। उन्हें फिर से पूरी तरह तैयार होने में काफी समय लगेगा। वहीं खेल मंत्रालय के एक अधिकारी का कहना है कि एथलीटों के ट्रेनिंग के मामले में गृह और स्वास्थ्य मंत्रालय से जिस तरह के दिशा निर्देश आएंगे। उनका पालन किया जाएगा। 

रिलेटेड पोस्ट्स