आनलाइन लूडो खेलकर एक-दूसरे से जुड़ी हैं महिला क्रिकेटर

नयी दिल्ली,एजेंसी)। स्टार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने सोमवार को खुलासा किया कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी कोविड-19 महामारी के कारण लाकडाउन के बीच आनलाइन लूडो खेलकर एक-दूसरे से जुड़ी हुई हैं। कोरोना के कारण दुनिया भर में क्रिकेट गतिविधियों को या तो रद्द कर दिया गया है या फिर वे स्थगित कर दी गई हैं। बीसीसीआई ने मंधाना का वीडियो ट्वीट किया जिसमें वह बता रही हैं कि वह मैदान के बाहर समय कैसे बिता रही हैं।

मंधाना ने कहा, ‘सभी दोस्त आॅनलाइन लूडो खेलते हैं जिससे आपस में जुड़े रहते हैं।’ अन्य खिलाड़ियों की तरह यह दिग्गज बल्लेबाज भी शारीरिक रूप से फिट रहने के लिए घर में ही ‘वर्कआउट’ कर रही है। मंधाना ने कहा, ‘फिट रहने के लिए मैं घर पर ही वर्कआउट कर रही हूं। मैं ट्रेनर के संपर्क में रहती हूं। वह हमें वर्कआउट भेजते हैं।’ 23 साल की यह खिलाड़ी अपने परिवार के साथ समय बिताने का लुत्फ उठा रही है और इस दौरान खाना बनाने में हाथ आजमाने के अलावा वह घर के अन्य कामों में भी मदद कर रही हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स