हाकी इंडिया ने 75 लाख, गोल्फर लाहिड़ी ने दिये 7 लाख

नयी दिल्ली, (एजेंसी)। हाकी इंडिया ने शनिवार को प्रधानमंत्री केयर्स कोष में 75 लाख रुपये और दान में दिये जिससे देश में कोविड-19 महामारी से निपटने के लिये उसका कुल योगदान एक करोड़ रुपये का हो गया। हाकी इंडिया ने इससे पहले एक अप्रैल को 25 लाख रुपये दान में दिये थे। हाकी इंडिया अध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने बयान में कहा, ‘इस संकट को देखते हुए यह समय की जरूरत है और भारत सरकार के साथ एकजुट होने का समय है जो कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिये सबकुछ कर रहे हैं। ‘ वहीं, शीर्ष गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने 7 लाख रुपये राहत कोष में दिये।
वहीं, पैरा शटलर प्रमोद भगत ने ओडिशा मुख्यमंत्री राहत कोष में 2 लाख रूपये दान में दिये हैं। वहीं, शीर्ष पैरा ऊंची कूद एथलीट शरद कुमार ने एक लाख रुपये पीएम केयर कोष में दान दिया है। भारतीय पैरालम्पिक समिति (पीसीआई) स्टाफ ने भी एक दिन का वेतन जबकि पीसीआई के मुख्य संरक्षक अविनाश राय ने एक महीने का वेतन दान में दिया है।

रिलेटेड पोस्ट्स