डब्ल्यूएफआई ने नरसिंह के लिये खुले रखे दरवाजे

नयी दिल्ली,  (एजेंसी) चार साल का प्रतिबंध जुलाई में खत्म करने वाले नरसिंह पंचम यादव अगर टाेक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने की कोशिश करते हैं तो भारतीय कुश्ती महासंघ उन्हें रोकेगा नहीं। ओलंपिक अगर जुलाई अगस्त में होते तो नरसिंह के पास मौका नहीं था लेकिन अब कोविड 19 के चलते ओलंपिक एक साल के लिये टल चुके हैं। ऐसे में वह 74 किलो वर्ग में दावा कर सकता है जिसमें भारत ने कोटा हासिल नहीं किया है। नरसिंह को अगस्त 2016 में खेल पंचाट ने डोप टेस्ट में नाकाम रहने पर चार साल के प्रतिबंध की सजा सुनाई थी।

रिलेटेड पोस्ट्स