खिलाड़ियों की बेहतरी के लिए ओलम्पिक स्थगित होना जरूरी था: किरेन रिजिजू

नई दिल्ली। केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने टोक्यो ओलम्पिक-2020 स्थगित करने के अंतरराष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) के फैसले का स्वागत किया है। आईओसी और टोक्यो ओलम्पिक-2020 की आयोजन समिति ने मंगलवार को एक संयुक्त बयान में कहा कि आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाक और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे खेलों को 2020 के बाद, 2021 ग्रीष्मकाल में पुनर्निधारित करने को तैयार हो गए हैं। 
इस पर रिजिूज ने ट्वीट किया, “मैं आईओसी के टोक्यो ओलिम्पक-2020 को स्थगित करने का स्वागत करता हूं। यह पूरे विश्व के खिलाड़ियों के स्वास्थ्य के लिए काफी जरूरी था। मैं अपने खिलाड़ियों से अपील करता हूं कि वे दिल छोटा न करें। हम बेहतर मौके बनाएंगे ताकि भारत 2021 में अपना सर्वश्रेष्ठ कर सके।” वहीं भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) ने पहले कहा था कि वह खेलों को स्थगित करने के फैसला का स्वागत करता है और भारत में लागू लॉकडाउन के बाद खिलाड़ियों और सभी हितधारकों से बात की जाएगी। 
आईओए ने बयान में कहा, “आईओए आईओसी के फैसले का स्वागत करती है। इससे पहले आईओसी और आयोजन समिति और सभी हितधारकों के साथ मिलकर चर्चा की गई थी। लॉकडाउन के खत्म होने के बाद हम जल्दी खिलाड़ियों, महासंघों आदि लोगों के साथ बैठक करेंगे और रणनीति पर दोबारा काम करेंगे। ओलम्पिक स्थगित करने के फैसले ने हमारे खिलाड़ियों के माथे पर से शिकन हटा दी है।” 
भारतीय पैरालम्पिक समिति ने ओलम्पिक स्थगित करने का स्वागत किया 
भारतीय पैरालम्पिक समिति ने टोक्यो ओलम्पिक स्थगित किए जाने का स्वागत करते हुए कहा कि इससे तैयारी को लेकर दुविधा में पड़े पैरा एथलीटों को बड़ी राहत मिलेगी। पीसीआई महासचिव गुरशरण सिंह ने कहा, ''पीसीआई अब भारत में लॉकडाउन खत्म होने के बाद अगले कदम की बेहतर रणनीति बना सकेगी।''
अध्यक्ष दीपा मलिक ने पहले कहा था कि खिलाड़ियों की सेहत उनकी प्राथमिकता है । विश्व चैम्पियन भालाफेंक खिलाड़ी संदीप चौधरी समेत शीर्ष पैरा एथलीटों ने भी इस फैसले का स्वागत किया है। चौधरी ने कहा, ''हम पिछले चार साल से तैयारी कर रहे थे लेकिन कोविड 19 के चलते आईओसी को यह फैसला लेना पड़ा। इस कठिन समय में तैयारी कर पाना मुश्किल है और इस सबसे बड़े खेल आयोजन में अच्छी प्रतियोगिता जरूरी है।''

रिलेटेड पोस्ट्स