बजरंग पूनिया ने दान किया छह माह का वेतन

खिलाड़ियों का कोई जवाब नहीं

खेलपथ प्रतिनिधि
नई दिल्ली।
ये होते हैं देश के सपूत जो हर परिस्थिति में देश सेवा को तत्पर रहते हैं,चाहे खेल हो या आपदा,ये अपना सर्वश्रेष्ठ देते हैं। जी हां, शीर्ष भारतीय पहलवान और एशियाई गोल्ड मेडलिस्ट बजरंग पूनिया ने कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए सरकार की मदद करने का फैसला लिया है। 26 वर्षीय पहलवान ने हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में छह माह का वेतन दान किया। इसकी जानकारी खुद बजरंग ने दी। अपने ट्विटर हैंडल पर पूनिया ने लिखा कि 'मैं बजरंग पूनिया अपने छह महीने का वेतन हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में सहयोग के लिए समर्पित करता हूँ। 

65 किलो वर्ग में दुनिया के श्रेष्ठ पहलवानों में शुमार बजरंग कोरोना से जंग में इस तरह आगे आने वाले पहले भारतीय एथलीट हैं, अब तक किसी दूसरे खेल से जुड़े किसी खिलाड़ी ने आर्थिक सहयोग की घोषणा नहीं की है, उनके इस अभूतपूर्व प्रयास की जमकर सराहना हो रही है। ट्विटर पर फैंस उनकी इस तरह भूरि-भूरि प्रशंसा कर रहे हैं।

कोरोना के चलते बंद हुआ खेल मंत्रालय और साई
कोरोना वायरस को लेकर बिगड़ती जा रही स्थिति को देखते हुए सोमवार को खेल मंत्रालय और स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) ने भी अपने दफ्तर बंद कर दिए। मंत्रालय में सिर्फ जरूरी कार्यों को संबंधित अधिकारी अंजाम देंगे, जबकि साई कर्मियों को घर से काम करने के लिए कहा गया है। दिल्ली सरकार के 31 मार्च तक लॉकडाउन के आदेश के बाद सभी राष्ट्रीय खेल संघों ने अपने ऑफिसों को बंद कर दिया है। देश ही दुनिया भर में खेल गतिविधियों बंद हैं। सिर्फ एनआईएस पटियाला और बंगलूरू में हॉकी, एथलेटिक्स और वेटलिफ्टंग के ओलंपिक की तैयारियों के कैंप ही जारी हैं। ओलंपिक की तैयारियों के चल रहे कैंप को ध्यान में रखते हुए साई के कुछ अधिकारी और उनकी टीम स्काइप और फोन पर काम कर रहे हैं। वहीं मंत्रालय के खेल सचिव राधेश्याम जुलानिया ने सभी अधिकारियों और कर्मियों को घर से काम करने को कहा है।
 

 

रिलेटेड पोस्ट्स