ओलंपिक मशाल पहुंची जापान

हिगाशिमत्सुशिमा, (एजेंसी)
कोविड 19 के चलते ओलंपिक के आयोजन को लेकर अनिश्चितता के बीच खेलों की मशाल शुक्रवार को जापान पहुंच गई जिसका सादे समारोह में स्वागत किया गया । विशेष लालटेन से ढकी मशाल चार्टर्ड उड़ान से यहां पहुंची। इसके स्वागत के लिये 200 स्कूली बच्चों को बुलाने का कार्यक्रम आयोजकों को रद्द करना पड़ा। पूर्व ओलंपिक जूडो चैम्पियन साओरी योशिदा और तदाहिरो नोमूरा ने पारंपरिक कुंड में कुछ अधिकारियों या मेहमानों के सामने मशाल प्रज्जवलित की। टोक्यो 2020 के प्रमुख योशिरो मोरी ने कहा,‘बच्चे इस मशाल का स्वागत करने आने वाले थे लेकिन सुरक्षा के मद्देनजर वह कार्यक्रम रद्द करना पड़ा।’ मशाल रिले 26 मार्च से शुरू होगी।

आयोजकों ने रिले के रास्ते में दर्शकों से भीड़ नहीं बनाने के लिये कहा है। वहीं वाशिंगटन में अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थामस बाक ने कहा कि टोक्यो ओलंपिक खेल स्थगित करना ‘जल्दबाजी’ होगी लेकिन स्वीकार किया कि कोरोना वायरस महामारी के चलते अलग अलग परिदृश्यों पर विचार किया जा रहा है। बाक ने कहा कि आईओसी अपने कार्यबल और विश्व स्वास्थ्य संगठन की सलाह पर अमल करेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि ओलंपिक 24 जुलाई से 9 अगस्त तक होंगे। उन्होंने कहा कि खेलों को रद्द करने का सवाल ही नहीं उठता। उन्होंने कहा,‘हम अलग-अलग परिदृश्यों पर विचार कर रहे हैं लेकिन अभी ओलंपिक में साढ़े 4 महीने बाकी हैं। अभी खेलों को स्थगित करना जल्दबाजी होगी। अभी तक तो हमें कार्यबल से कोई सुझाव मिला भी नहीं है।’ ओलंपिक क्वालीफायर्स पर भी इस महामारी की गाज गिरी है। बाक ने हालांकि कहा कि हालात इतने अनिश्चित हैं कि अभी टोक्यो के बारे में फैसला नहीं लिया जा सकता। उन्होंने कहा ,‘हमें नहीं पता कि यह कितना लंबा चलेगा लेकिन हम चाहते हैं कि इस सुरंग के आखिरी छोर पर ओलंपिक मशाल की रोशनी हो।’

रिलेटेड पोस्ट्स