हैदर अली में बड़ा बल्लेबाज बनने की क्षमताः रमीज रजा

क्रिकेट के मौजूदा दौर में कुछ ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने खेल के दम पर दुनिया में अलग पहचान बना ली है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ की सबसे ज्यादा चर्चा होती है, जबकि केन विलियमसन, रोहित शर्मा, बाबर आजम और डेविड वॉर्नर कुछ और ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने पिछले कुछ सालों में इंटरनेशनल क्रिकेट में बल्लेबाजी की सूरत बदल कर रख दी है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज रजा और मशहूर टीवी कमेंटेटर रमीज रजा ने युवा बल्लेबाज हैदर अली की जमकर तारीफ की है। रमीज रजा का मानना है कि इस बल्लेबाज में इतना टैलेंट है कि वो आने वाले समय में विराट कोहली या बाबर आजम बन सकता है।

रमीज रजा ने यूट्यूब वीडियो में कहा, 'हैदर में टैलेंट कूटकूट कर भरा है और उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के पहले सीजन में अपना नाम भी बना लिया है।' हैदर पीएसएल के पांचवें सीजन में पेशावर जल्मी की ओर से खेलते हुए नजर आए। उन्होंने कहा, 'हालांकि, उन्हें अपने प्रदर्शन में निरंतरता लानी होगी और बल्लेबाजी में उनके लिए आइडियल पोजिशन नंबर-3 होगी। उनके पास क्वॉलिटी शॉट्स हैं, उन्हें अपनी पॉवर-हिटिंग पर काम करने की ज्यादा जरूरत है नहीं।'

उन्होंने कहा, 'हैदर को विराट कोहली और बाबर आजम का अप्रोच अपनाना चाहिए। इन दोनों को अपने अंदर ज्यादा कुछ सुधार करने की जरूरत पड़ी नहीं क्योंकि ऐसा टैलेंट हर किसी में होता नहीं है। हैदर में भी वैसा टैलेंट है, लेकिन उन्हें लंबी पारी खेलने के लिए खुद पर मेहनत करनी होगी, जिससे वो विराट और बाबर जैसा खेल दिखा सकें।'

हैदर ने 9 पीएसएल मैचों में 239 रन बनाए। पीएसएल को प्लेऑफ मैच से पहले स्थगित कर दिया गया। पूरी दुनिया में कोरोनावायरस संक्रमण फैल रहा है और इसके बढ़ते खतरे को देखते हुए पीएसएल को प्लेऑफ मैचों से पहले स्थगित कर दिया गया था। इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) पीएसएल से जुड़े 128 लोगों का कोरोनावायरस संक्रमण टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट आ चुकी है और सभी रिपोर्ट्स नेगेटिव हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स