मुक्केबाजों को सावधानी बरतनी जरूरी

नयी दिल्ली, 18 मार्च (एजेंसी)
कोविड 19 के चलते इस साल होने वाले ओलंपिक की तैयारियों में बाधा आ गई है लेकिन भारतीय मुक्केबाजी के हाई परफार्मेंस निदेशक सैंटियागो नीवा का मानना है कि भारतीय मुक्केबाजों पर इसका असर नहीं पड़ेगा और यात्रा प्रतिबंध नहीं हटने पर भी वे घर पर तैयारी कर लेंगे। नीवा ने 27 मार्च तक एहतियातन खुद को अलग कर लिया है।

भारतीय टीम जोर्डन में एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर से पहले इटली में तैयारी कर रही थी। इटली पर कोविड 19 की गाज सबसे ज्यादा गिरी है जहां 2000 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। नीवा ने फोन पर कहा,‘अलग रहना काफी उबाऊ है। मैं यहां समय काट रहा हूं लेकिन हमें संयम से काम लेना होगा। यह दौर भी गुजर जायेगा। सावधानी बरतनी जरूरी है।’ अर्जेंटीना मूल के स्वीडिश कोच ने कहा ,‘घबराने से क्या होगा। जो भी होगा, सभी देशों के लिये समान होगा।’

रिलेटेड पोस्ट्स