कोरोना वायरस: साई की खेल गतिविधियों पर विराम

सिर्फ ओलंपिक की तैयारियों के लिए लगेगा राष्ट्रीय शिविर
नई दिल्ली।
कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे के चलते स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) ने अपनी सारी खेल गतिविधियों पर विराम लगा दिया है। टोक्यो ओलंपिक को छोड़ बाकी सभी खेलों की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की तैयारियों को चल रहे राष्ट्रीय शिविरों को बंद कर दिया गया है। यही नहीं साई ने अपने सभी साई ट्रेनिंग सेंटरों और सेंटर ऑफ एक्सिलेंस की गतिविधियों को भी बंद कर दिया है। इन सेंटरों में प्रशिक्षित खिलाड़ियों को ट्रेन और हवाई जहाज का टिकट देकर उनके घर वापस भेजा जा रहा है।
साई के विभिन्न सेटरों में अब सिर्फ ओलंपिक की तैयारियों के ही कैंप चलेंगे। कैंप में उन्हीं खिलाड़ियों को मंजूरी दी जाएगी जो ओलंपिक में खेलने के दावेदार हैं। हालांकि कुश्ती संघ ने सोमवार को ही अपने कैंपों को बंद कर दिया। साई की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि कैंप और सेंटरों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे ऐसे खिलाड़ी जिनके घर की दूरी 400 किलोमीटर है उन्हें एसी-3 का ट्रेन टिकट और इससे अधिक दूरी वालों को हवाई यात्रा का टिकट घर जाने के लिए दिया जाएगा। यही नहीं साई ने यह भी साफ किया कि इस अवधि के दौरान कोई भी खेल टूर्नामेंट, सेमिनार या कार्यशाला का आयोजन नहीं किया जाएगा।
किरेन रिजिजू, केंद्रीय खेल मंत्री 
कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर भारतीय खेल प्राधिकरण ने निर्णय लिया है कि ओलंपिक 2020 की तैयारी कर रहे एथलीटों के प्रशिक्षण शिविरों को छोड़कर, शेष सभी राष्ट्रीय शिविर स्थगित रहेंगे।’ 
नीरज के लिए मंत्रालय को लिखा, शिवपाल को बुलाया
तुर्की में तैयारियां कर जेवेलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा बुधवार की सुबह विदेशी कोच और रोहित यादव के साथ पहुंच रहे हैं। नीरज को एयरपोर्ट पर दिक्कतों का सामना नहीं करने पड़े इसके लिए एथलेटिक फेडरेशन ने स्वास्थ्य, विदेश, गृह, खेल मंत्रालय के अलावा साई को पत्र लिखकर कहा कि अगर खिलाड़ियों पर कोई लक्षण पाए जाते हैं तो ही उन्हें एकांतवास (कोरेंटाइन) में भेजा जाए। वरना उन्हें बाहर आने दिया जाए।
यही नहीं कुछ दिन पूर्व टोक्यो ओलंपिक का टिकट हासिल करने वाले शिवपाल सिंह की पोचेस्ट्रम (दक्षिण अफ्रीका) की तैयारियों को रोक दिया गया है। उन्होंने बृहस्पतिवार को वापस बुलाया जा रहा है। शिवपाल के साथ थ्रोअर विपिन कसाना, अर्शदीप कोच यू हॉन, समेत छह लोग हैं। इन सभी के लिए भी फेडरेशन ने मंत्रालयों को लिखा है।
अंतिम फ्लाइट से वापस लौटी कुश्ती टीम
अजरबैजान सरकार की ओर से तत्काल खेल गतिविधियों पर विराम लगाने के बाद बाकू में फंसी ग्रीको रोमन कुश्ती टीम वापस देश लौट आई है। खास बात यह है कि किसी भी पहलवान को कोरेंटाइन के लिए नहीं रोका गया। सभी को घर जाने के लिए कहा गया है। यह सब भारतीय दूतावास के हस्तक्षेप के चलते हुआ है।मुख्य कोच हरगोविंद सिंह ने खुलासा किया कि जैसे ही बाकू में कुश्ती हॉल को बंद करने के आदेश दिए गए। उन्होंने तुरंत भारतीय दूतावास से संपर्क साधा। दूतावास ने बताया कि अगर सोमवार के बाद वे यहां रुकते हैं तो 45 दिनों के लिए फंस जाएंगे। इसके बाद उनका दिल्ली का टिकट कराया गया। हरगोविंद बताते हैं कि यह बाकू एयरपोर्ट से उडने वाली अंतिम फ्लाइट थी। इसके बाद एयरपोर्ट बंद कर दिया जाना था। 

इंडियन ग्रांप्री में सिर्फ कैंपरों को अनुमति
एएफआई ने एनआईएस पटियाला में होने वाली इंडियन ग्रांप्री में सिर्फ कैंप में शामिल एथलीटों को भाग लेने की अनुमति दी है। बाहर के एथलीटों को खेलने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

रिलेटेड पोस्ट्स